मुंबई। सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद हर दिन कोई न कोई नया कारनामा करती नज़र आती हैं। वो अपने अजीबों-गरीब लुक्स और अतरंगी फैशन सेंस के लिए मशहूर हैं। इसके अलावा उनका डेरिंग अंदाज़ और बेखौफ रवैया भी उन्हें बाकी लोगों और सेलिब्रिटीज से अलग बनता है। हालांकि उनकी इन्ही खूबियों के चलते उन्हें अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाता है। ऐसे में एक बार फिर उर्फी जावेद सुर्खियों में छा गई हैं।
अब उनका नया लुक सामने आ गया है। इस बार उन्होंने जो कारनामा कर दिखाया है उसका शायद ही किसी के मन में ख्याल आया होगा। अब एक्ट्रेस ने अपने नए अवतार से सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है। अब कड़पे छोड़ जो उर्फी ने अपने शरीर पर लपेटा है उसका नाम जानकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे।
दरअसल, अपने अनोखे अंदाज से सबके दिलों को धड़काने वाली उर्फी एक बार फिर अपने नए आउटफिट के साथ हाजिर हो चुकी हैं। उर्फी जावेद के नए लुक को देखने के बाद लग रहा है कि वो एकता कपूर की नागिन बनने की पूरी तैयारी में हैं। अब जो वीडियो सामने आया है उसमे उर्फी जावेद लोंग ग्रीन स्कर्ट के साथ टॉप की जगह सांप लपेटे नजर आ रही हैं।
उनके इस लुक को देखकर हर कोई हक्का-बक्का रह गया। वही, उर्फी जावेद ने अपने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘नागिन के ऑडिशन चल रहे हैं क्या?’ आपको बता दें, बॉडी पर सांप लपेटे उर्फी का अंदाज़, उनका एटीट्यूड, उनके एक्सप्रेशन सब कातिलाना लग रहे हैं। वहीं, अब लोग भी उर्फी की इस वीडियो पर जमकर रिएक्ट करते हुए नज़र आ रहे हैं। इस आउटफिट को उर्फी ने खुद क्रिएट किया है, साथ ही उनके इस लुक के लिए मेकअप भी खुद उर्फी जावेद ने किया है। उर्फी जावेद ने बोल्ड नागिन बनकर सभी को हैरान कर डाला।
ऐसे में एक यूज़र ने एक्ट्रेस के इस लुक पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘अमरीश पुरी हेयर स्टाइल की नागिन।’ तो किसी ने लिखा, ‘लोगों को ये ड्रेसेस बेतुकी लग सकती हैं, एक फैशन कॉलेज से होने के चलते मैं समझती हूं कि इन्हें बनाने में बहुत मेहनत लगती है। इनकी सराहना करें।’ तो एक शख्स बोला, ‘वैसे आप किसी भी डिज़ाइनर की तुलना में ज़्यादा क्रिएटिव हैं। आप इन डिज़ाइनों को कैसे बनाती हैं? हैट्स ऑफ।’