नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के नेता, स्वामी प्रसाद मौर्या जो अक्सर अपनी रामचरितमानस तो कभी हिंदू विरोधी बयानबाजी को लेकर चर्चाओं के केंद्र में रहते हैं। उन्होंने कर्नाटक चुनाव से पहले खड़े हुए बजरंग दल विवाद को लेकर एक बार फिर बयान दिया है। यूपी के रामपुर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के दौरान पूर्व मंत्री और सपा के महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्या ने बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए, सत्ताधारी भाजपा को ‘आतंकी सरकार’ करार दिया। इसके साथ ही उन्होंने बजरंग दल की तुलना आतंकी संगठन PFI (पॉपुलर फ्रंट ऑफ़ इंडिया) से भी की। इसके साथ ही स्वामी प्रसाद मौर्या ने जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानो को लेकर भी बात की। उन्होंने पहलवानों के समर्थन में सरकार के खिलाफ बयानबाजी की।

स्वामी प्रसाद मौर्य ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर भी जमकर निशाना साधा, मौर्या ने कहा कि अतीक-अशरफ की हत्या के लिए अपराधियों का सहारा लिया गया। इसके साथ ही सरकार के लोगों के छत्र-छाया के बीच बीच जमकर कानून की धज्जियाँ उड़ाए जाने का भी आरोप उन्होंने योगी सरकार पर लगाया। अतीक और उसके भाई अशरफ की जिस तरह से पुलिस की मौजूदगी में मीडिया के कैमरों पर हत्या कर दी गई इसको लेकर भी स्वामी प्रसाद मौर्या ने योगी सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए। रामपुर में बोलते हुए स्वामी प्रसाद मौर्या ने कहा कि समजावादी पार्टी की प्रत्याशी अनुराधा चौहान भले ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपना भाई बता रही हों, लेकिन उन्होंने इस आतंकी सरकार के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरने की जो हिम्मत दिखाई है वो अभूतपूर्व है।

आपको बता दें कि कांग्रेस ने कर्नाटक चुनाव के अपने मेनिफेस्टो में चुनाव जीतने के बाद बजरंग दल पर राज्य के भीतर बैन लगाने की बात की थी जिसको लेकर स्वामी प्रसाद मौर्या ने बजरंग दल पर भी तीखा हमला किया और कहा कि पीएफआई हो या बजरंग दल यह भाजपा की तरह हिन्दू मुस्लिम को आपस मे लड़ाने के इरादे से काम करते हैं। ये हिन्दू मुस्लिम भाईचारे को खत्म करने के लिए निरंतर प्रयास करते हैं। और जो भी समाज को तोड़ने का काम करे उसपर कार्रवाई होनी ही चाहिए।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *