नई दिल्ली। यूपी के अमेठी से सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह की गुंडई का एक वीडियो सामने आया है। विधायक ने गौरीगंज कोतवाली में घुसकर बीजेपी नगरपालिका प्रत्याशी रश्मि सिंह के पति दीपक सिंह की लात घूंसो से जमकर पिटाई की है। ये घटना पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मात्र 50 मीटर दूर गौरीगंज कोतवाली परिसर के अंदर की है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि बीजेपी नगरपालिका प्रत्याशी रश्मि सिंह के पति दीपक सिंह कोतवाली के अंदर खड़े होते हैं। इसी दौरान सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह अपने समर्थकों के साथ वहां आते हैं और लात-घूंसों से दीपक सिंह की पिटाई करना शुरू कर देते हैं। हालांकि पुलिसकर्मियों ने बीच-बचाव करने की बहुत कोशिश की लेकिन सपा विधायक और उनके समर्थकों ने किसी की नहीं सुनी।
अमेठी से सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह का एक वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें वह कोतवाली में पुलिस के सामने एक शख्स की पिटाई करते हुए दिख रहे हैं। जिस शख्स की पिटाई हुई है, वह बीजेपी नगरपालिका प्रत्याशी रश्मि सिंह के पति दीपक सिंह बताए जा रहे हैं। #thenewswaala pic.twitter.com/0wXEwanpPg
— दि न्यूज़ वाला – हर ख़बर ज़रूरी है… (@thenewswaala) May 10, 2023
इसके बाद सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह, पुलिस अधिकारी से ये कहते हुए दिखे कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो मैं कोतवाली में खड़े होकर खुद को गोली मार लूंगा। जिस दौरान ये विवाद हुआ, उस समय कोतवाली परिसर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया और सभी इधर-उधर भागने लगे। इस दौरान पीड़ित पक्ष और विधायक समर्थकों के द्वारा जमकर गाली-गलौच भी हुई। इस मामले के सामने आने के बाद सरकार और कानून व्यवस्था को लेकर तमाम तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं।