मुंबई। आज हफ्ते के पहले ही दिन शेयर बाजार में बिकवाली देखने को मिली है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में जबरदस्त गिरावट देखी गई। सेंसेक्स 360 अंकों की गिरावट के साथ 57,628 पर तथा निफ्टी 117 प्वाइंट नुकसान के साथ 17,861 पर बंद हुआ। बता दें, पिछले हफ्ते भी शेयर बाजार में निवेशकों के काफी पैसे डूब गए थे। अगर हम आज की बात करें तो निवेशकों को 2 लाख करोड़ का नुकसान हुआ है। आज सोमवार को हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार की शुरुआत कमजोर रही।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 400 अंक लुढ़क गया। वहीं निफ्टी के शेयरों में 100 अंकों की गिरावट देखने को मिली। फ़िलहाल शेयर बाज़ार में गिरावट और गहरा गई है, सेंसेक्स अब तक 742 अंक टूट चूका है, इससे पहले आज सुबह बाज़ार खुलते ही बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 474.96 अंक यानी 0.82 प्रतिशत टूटकर 57,514.94 अंक पर आ गया। 

इसके 25 शेयर नुकसान में कारोबार कर रहे थे। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 139.10 अंक या 0.81 प्रतिशत के नुकसान के साथ 16,960.95 अंक पर कारोबार कर रहा था।   सेंसेक्स की 30 में से 28 शेयर लाल निशान पर हैं। इससे पहले शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स 355 अंक चढ़कर 57,990 पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 50114 अंक की तेजी के साथ 17,100 पर बंद हुआ।

वहीं दूसरी ओर अमेरिकी बाजार भी शुक्रवार को गिरावट के साथ बंद हुए थे। जिनका असर आज बाजार में दिख सकता है। शुक्रवार को डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 384.57 अंक गिरकर 31,861.98 पर, एसएंडपी 500 43.64 अंक गिरकर 3,916.64 पर और नैस्डैक कंपोजिट 86.76 अंक गिरकर 11,630.51 पर बंद हुआ।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *