नई दिल्ली। सलमान खान इस दिनों पश्चिम बंगाल में हैं क्योंकि शनिवार देर शाम बंगाल क्लब ग्राउंड में Da-Bangg कॉन्सर्ट हुआ है। इसी के सिलसिले में एक्टर पश्चिम बंगाल पहुंचे। एक्टर अकेले नहीं बल्कि दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा के साथ पहुंचे। दोनों स्टार्स ने ही कॉन्सर्ट में परफार्मेंस दी। इससे पहले एक्टर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिले और दोनों के बीच लंबी बातचीत हुई। दोनों के मुलाकात की तस्वीरें सोशल  मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

सलमान खान  ममता बनर्जी से मिलने के लिए उनके निज निवास पहुंचे। जहां खुद ममता बनर्जी ने एक्टर का भव्य तरीके से स्वागत किया। सलमान ने भी हाथ जोड़कर ममता का अभिवादन किया, जबकि सलमान को ममता बनर्जी ने सलमान खान को पटका पहनाया और फिर मीडिया के सामने पोज दिए। जिसके बाद तकरीबन दोनों के बीच आधे घंटे तक बातचीत हुई। जिसके बाद एक्टर वहां से रवाना हो गए। हालांकि दोनों के बीच क्या बातचीत हुई, इसको लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। अब दोनों के मुलाकात की फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है

सिर्फ ममता बनर्जी ने ही नहीं बल्कि कोलकाता के फैंस ने भी सलमान खान का भव्य स्वागत किया। सड़कों पर सलमान खान की एक झलक देखने के लिए फैंस की भीड़ नजर आई। एक्टर भी फैंस के प्यार के सामने नतमस्तक नजर आए। काम की बात करें तो सलमान जल्द ही फैंस के लिए टाइगर-3 भी लेकर आ रहे हैं। फिल्म अगले साल फ्लोर पर आ सकती है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *