नई दिल्ली। कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी की हार के साथ पार्टी फिलहाल के लिए दक्षिण भारतीय राज्यों में सत्ताविहीन हो गई है। पार्टी की केवल कर्नाटक में ही सरकार थी और वह यह चुनाव जीतकर तेलंगाना में चुनावों समेत आम चुनावों में इसका फायदा लेना चाहती थी, लेकिन इस परिणाम से बीजेपी को अपनी रणनीति में बड़ा बदलाव करना पड़ेगा। फ़िलहाल बदलाव जब होगा तब होगा लेकिन अब प्रदेश की सत्ता में बदलाव हो चुका है। कांग्रेस ने चुनावों में बड़ी जीत हासिल करते हुए सत्ता के दरवाजे पर अपनी आहट दे दी है और इसी बीच बसवराज बोम्मई ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है।

 

उन्होंने शनिवार देर शाम राजभवन जाकर राज्यपाल थावरचंद गहलोत से मिलकर अपना इस्तीफा उन्हें सौंप दिया। इसके बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि चुनावों में पार्टी की हार की जिम्मेदारी पूरी तरह से मैं लेता हूं। हम इस परिणाम को स्वीकार करते हैं और एक बार फिर से जनता के बीच में जाकर मेहनत करेंगे और अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव में वापसी करेंगे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *