नई दिल्ली। पंजाब के श्री आनंदपुर साहिब में होला मोहल्ला के कार्यक्रम के दौरान श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने देश की सर्वोच्च अदालत और पार्लियामेंट को लेकर विवादित बयान दिया है। मंच से संबोधित करते हुए ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने सुप्रीम कोर्ट के टुकड़े-टुकड़े करने की बात कही। इसके अलावा उन्होंने संसद को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर डाली। होला मोहल्ला के मंच से ज्ञानी हरप्रीत ने कहा, ”SGPC हमारी सिखों की शक्ति का स्त्रोत है और हमारे इस शक्ति के स्त्रोत को काटने का काम सुप्रीम कोर्ट ने किया है। 1947 से लेकर आज तक कोई भी एक फैसला सुप्रीम कोर्ट का बता दें जो सिखों के हक में आया हो। आगे ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने केंद्र पर हमला बोलते हुए कहा, इन्हीं इंस्टीट्यूटशन ने जितने भी सरकार के इंस्टीट्यूटशन है ये कभी भी सिखों के हक में साथ खड़े नहीं हुए।”

SGPC के टूटने पर गुस्सा जाहिर करते हुए ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कहा, ”ये मुल्क आजाद हो गया लेकिन सिखों को आजादी नहीं मिली। कितनी कमाल की बात है कि एक मुल्क जिसकी अपनी पार्लियामेंट को अखंड रखने के लिए 100-100 यत्न करता है उनको थोड़ी भी शर्म नहीं आई सिखों की संसद यानि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को तोड़ते हुए। अपनी पार्लियामेंट को अखंड रखने के वास्ते सिस्टम लोगों की बलि लेना भी जानता है और मारना भी जानता है। किसी भी कीमत में भारतीय पार्लियामेंट को अखंड हर हाल में रखना ही रखना है। आप रखो अखंड। हमको कोई मतलब नहीं है। लेकिन सिखों की पार्लियामेंट (SGPC) को दो टुकड़ों में कर दिया है। ये सिखों की पार्लियामेंट को दो टुकड़ों में किया गया है तो अकाल पुरख (गुर-भगवान), तुम्हारी पार्लियामेंट के भी कई टुकड़े-टुकड़े कर देगा और ये खालसा की बद्दुआ लगेगी।”

दरअसल बीते दिनों सर्वोच्च अदालत के द्वारा अलग हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को मान्यता दिए जाने से श्री अकाल तख्त और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) बेहद आक्रोश में है। इसकी को लेकर श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने होला मोहल्ला प्रोग्राम को संबोधित हुए सरकार पर निशाना साधते-साधते सुप्रीम कोर्ट और संसद को विवादित कमेंट कर डाला।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *