इस्लामाबाद। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के अध्यक्ष और पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को इस्लामाबाद हाई कोर्ट के बाहर से गिरफ़्तार कर लिया गया। इमरान खान की गिरफ्तारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें पाकिस्तानी रेंजर्स उन्हें खींचते हुए ले जाते दिख रहे हैं। इमरान की पार्टी पीटीआई ने उनकी इस तरह गिरफ्तारी को अपहरण करार दिया है। पीटीआई ने ट्वीट कर कहा, ‘पाकिस्तान रेंजर्स ने पीटीआई के अध्यक्ष इमरान खान का अपहरण कर लिया।’ पीटीआई ने यह भी दावा किया है कि गिरफ्तार किए जाने के दौरान इमरान खान को पाकिस्तानी रेंजर्स ने धक्का दिया था जिससे वे घायल हो गए।
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के अध्यक्ष और पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को इस्लामाबाद हाई कोर्ट के बाहर गिरफ़्तार किया गया: डॉन न्यूज़ पाकिस्तान pic.twitter.com/pRhL7OSvJ7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 9, 2023
इमरान खान की गिरफ्तारी के वक्त हाईकोर्ट परिसर में अफरातफरी का आलम दिखा, जहां कई अन्य लोगों को भी चोट आने की खबर है। पाकिस्तान के पूर्व सूचना मंत्री और पीटीआई के उपाध्यक्ष फवाद चौधरी ने कहा कि अदालत पर ‘रेंजर्स का कब्जा’ है और वकीलों को ‘यातना दी जा रही है।’ उन्होंने कहा, ‘इमरान खान की कार को घेर लिया गया है।’
#WATCH पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) ने ट्वीट कर कहा, "पाकिस्तान रेंजर्स ने पीटीआई के अध्यक्ष इमरान खान का अपहरण कर लिया।"
(वीडियो सोर्स: पीटीआई का ट्विटर हैंडल।) pic.twitter.com/qBxWjTupYc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 9, 2023
पीटीआई के एक और नेता अजहर मसवानी ने आरोप लगाया कि रेंजर्स द्वारा अदालत के अंदर से 70 वर्षीय खान का ‘अपहरण’ किया गया। उन्होंने कहा कि पार्टी ने देश भर में प्रदर्शन का तत्काल आह्वान किया है। वहीं पार्टी के एक अन्य नेता ने ट्विटर पर वीडियो संदेश में कहा, ‘वे इमरान खान को टॉर्चर कर रहे हैं… वे खान साहब को पीट रहे हैं। उन्होंने खान साहब के साथ कुछ किया है।’
उधर पूर्व प्रधानमंत्री की गिरफ्तारी पर इस्लामाबाद पुलिस ने ट्वीट करके बताया कि ‘इमरान खान को कादिर ट्रस्ट मामले में गिरफ्तार किया गया है और हालात ‘सामान्य’ है। पुलिस ने साथ ही बताया कि शहर में धारा 144 लागू है और उल्लंघन के मामले में कार्रवाई की जाएगी।’ पाकिस्तानी अखबार डॉन के अनुसार, आरोप है कि बहरिया टाउन में पीटीआई अध्यक्ष और उनकी पत्नी के स्वामित्व वाले अल-कादिर ट्रस्ट को 53 करोड़ रुपये मूल्य की जमीन गलत तरीके से आवंटित कर दी गई। वहीं अपनी गिरफ्तारी से पहले इमरान खान ने कहा था, ‘मुझ पर कोई मामला नहीं है। वे मुझे जेल में डालना चाहते हैं, मैं इसके लिए तैयार हूं।’