नई दिल्ली। बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर, फिल्म मेकर व डायरेक्टर सतीश कौशिक का निधन हो गया है। बुधवार की सुबह यह दुखद खबर सामने आई है। वह होली मनाने दिल्ली आए थे जहां हार्ट अटैक के बाद उनका निधन हो गया। अब सतीश कौशिक की मौत के मामले में दिल्ली की साउथ वेस्ट पुलिस जांच कर रही है। बिजवासन के फॉर्म हाउस में होली खेलने के बाद रात 11 बजे करीब तबियत खराब हुई सतीश कौशिक की। ये इस फॉर्म हाउस में कब आए, पूरे दिन क्या किया कोई जानकारी फिलहाल पुलिस के पास नहीं है क्योंकि पुलिस को कॉल ही नही किया गया। यहां से पास में अस्पताल गुरुग्राम का फोर्टिस है।
फोर्टिस अस्पताल लेकर खुद सतीश कौशिक के साथ जो लोग थे वो ले गए। अस्पताल ले जाने से पहले पुलिस को किसी तरह की कोई जानकारी नहीं दी गई। फोर्टिस में अंदर जाने से पहले ही सतीश कौशिक ने दम तोड़ दिया।
इसलिए फिर अस्पताल की तरफ से पुलिस को जानकारी दी गई क्योंकि ये दिल्ली से गए थे तो दिल्ली पुलिस ने तय किया कि इनका पोस्टमॉर्टम दिल्ली के हरिनगर के दीन दयाल अस्पताल में मेडिकल बोर्ड द्वारा कराया जाएगा। शुरुआती जांच में हालांकि पुलिस सूत्रों का कहना है कुछ संदिग्ध नहीं लग रहा है। डेथ ऑफ टाइम, क्या खाया पिया था, मौत की वजह ये सब पोस्टमॉर्टम होने के बाद ही क्लियर होगा इसलिए इस स्टेज पर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। जो लोग सतीश कौशिक को अस्पताल लेकर गए उनसे पुलिस संपर्क में है। पुलिस की इन्वेस्टिगेशन जारी है।