नई दिल्ली। देश में बीते दिनों कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे थे। इस कारण राज्य व केंद्र सरकार हरकत में आ गई थी। लेकिन बीते कुछ दिनों से कोरोना मरीजों के मामले में गिरावट दर्ज की जा रही है। बीते एक दिन में कोरोना के 1272 नए मामलों की पुष्टि की गई है। जबकि बीते दिनों एक दिन में 12 हजार से अधिक कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने लगे थे जिसने लोगों में डर बिठा दिया था।

नए मामलों की पुष्टि के साथ ही भारत में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 15,515 पहुंच चुकी है। वहीं कोरोना से ठीक होने वालों का दर 98.78 फीसदी है। बता दें कि राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत अबतक कुल 220.66 करोड़ कोरोना वैक्सीन की खुराक लोगों को दी जा चुकी है। जिसमें 95.21 करोड़ दूसरी खुराक, 22.87 करोड़ एहतियाति खुराक के लिए दी गई है। बीते 24 घंटे में एक तरफ जहां 1272 लोग कोरोना का शिकार हुए हैं वहीं इसी दौरान 2,252 लोगों को इलाज कर ठीक भी किया जा चुका है।

आपको बता दें कि कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,44,33,389 तक पहुंच गई। देश में कोरोना के मामलों की दैनिक सकारात्मकता दर 1.02 फीसदी है। वहीं कोरोना का साप्ताहिक सकारात्मक दर 1.20 फीसदी है। अबतक कोरोना के कुल 92.86 करोड़ सैंपलों की टेस्टिंग की जा चुकी है। वहीं पिछले 24 घंटे में 1,24,628 लोगों की कोरोना टेस्टिंग की गई है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *