नई दिल्ली से सुहेल हाशमी की स्पेशल रिपोर्ट। अगर आप सोच रहे होंगे कि कोरोना पूरी तरह खत्म हो गया है तो आप गलत हैं देश में कोरोना संक्रमण ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। भारत में एक दिन में कोरोना वायरस के 379 नए केस सामने आए हैं इसके बाद अब देश में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 4,46,89,072 हो गई है। वहीं 3177 मरीजों का फिलहाल इलाज चल रहा है इतना ही नहीं H3N2 वायरस (H3N2 Influenza Virus), जिसे हांगकांग फ्लू भी कहते हैं, उसके मामले भी तेजी से बढ़ने लगे हैं हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि कई मरीज गले में दर्द, खांसी, सर्दी जुखाम की शिकायत लेकर आ रहे हैं।

एक न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 3 हफ्ते से देश में कोरोना केस में अचानक इजाफा देखा गया है 27 फरवरी से 5 मार्च के बीच देश में कोरोना के 1898 नए केस डिटेक्ट हुए थे यानी पिछले हफ्ते के मुकाबले कोरोना केस में 63 फीसदी इजाफा हुआ है। देश में 20 से 26 फरवरी के बीच कोरोना संक्रमण के 1163 मामले सामने आए थे, जो इससे पहले हफ्ते के आंकड़ों के मुकाबले 39 फीसदी ज्यादा थे। वहीं 13 से 19 फरवरी के बीच कोरोना के 839 केस सामने आए, जो पिछले हफ्ते के मुकाबले 13 फीसदी ज्यादा थे।

फिलहाल कोरोना के केस ज्यादा नहीं है, लेकिन एक्टिव मामलों में तेजी से हो रहा इजाफा चिंता का सबब बन सकता है। आपको बता दें कि देख में आखिरी बार जब कोरोना स्पाइक हुआ था तब करीब 1.4 लाख केस सामने आए थे इसके बाद धीरे-धीरे एक्टिव मामलों में कमी देखी गई थी। 23 से 29 जनवरी के बीच वीकली केस सबसे निचले स्तर पर थे वहीं 27 से 5 मार्च के बीच दक्षिण भारत और महाराष्ट्र में कोरोना के सबसे ज्यादा केस सामने आए केरल में पिछले हफ्ते 410 मामले सामने आए तो वहीं महाराष्ट्र में 287 केस मिले।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बुधवार को देश में कोरोना के 326 केस सामने आए। इसके साथ ही 67 दिनों के बाद एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 3 हजार से ज्यादा हो गई है। अब देश में कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा 5 लाख से ज्यादा हो गया है। वहीं अब कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर 4.46 करोड़ हो गए हैं वहीं आधे से ज्यादा कोरोना केस केरल, कर्नाटक और महाराष्ट्र में सामने आए हैं। केरल में सबसे ज्यादा 1474, कर्नाटक में 445 और महाराष्ट्र में 379 एक्टिव केस हैं।
आइये जानते हैं H3N2 वायरस और कोरोना वायरस कनेक्शन?

देश में कोरोना के साथ H3N2 वायरस के केस भी बढ़ने लगे हैं इसके बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश के टॉप हेल्थ एक्सपर्ट्स के साथ H3N2 इन्फ्लूएंजा के बढ़ते मामलों को लेकर चर्चा की हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि सभी वायरल बुखार के मामलों में एक जैसे लक्षण हैं मरीजों को सर्दी, खांसी, बुखार, शरीर और सिर में दर्द की शिकायत हो सकती है। विशेषज्ञों का कहना है कि फिलहाल H3N2 इन्फ्लूएंजा और कोरोना वायरस में अंतर करना मुश्किल है क्योंकि दोनों के लक्षण एक समान मिल रहे हैं एक स्टडी में पाया गया है कि फिलहाल लोगों में इंफेक्शन H3N2 वायरस का मिल रहा है, कोरोना का नहीं। डॉक्टरों का कहना है कोरोना काल के दौरान लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकले, लेकिन अब स्थिति सामान्य हो रही है ऐसे में एक्सपोजर के साथ इन्फ्लूएंजा के मामले भी बढ़ रहे हैं।