नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश शहरी निकाय चुनाव में बीजेपी की जीत को सीएम योगी ने कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम बताया है। लखनऊ में जीत के जश्न के मौके पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते उन्होंने यह बात कही। सीएम योगी ने कहा कि यह बीजेपी की अब तक की सबसे बड़ी विजय प्राप्त की है। 17 नगर निगमों में से सभी नगर निगमों में एक साथ पूर्ण बहुमत के साथ जीत हासिल करने में सफल हुई है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने जीता का श्रेय पीएम मोदी के नेतृत्व में चल रही डबल इंजन की सरकार और कार्यकर्ताओं की मेहनत को दिया। उन्होंने कहा इसी का परिणाम है कि बीजेपी को इतनी बड़ी जीत हासिल हुई है।
प्रदेश भाजपा मुख्यालय, लखनऊ में प्रेसवार्ता… https://t.co/bF6oJHJdlw
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 13, 2023
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ये जनादेश सबके सामने है। राज्य में 200 पालिका है। इस बार हमने 2017 के मुकाबले दोगुनी से भी ज्यादा सीट जीती है। नगर पंचायतों में भी हमने अभूतपूर्व जीत प्राप्त की है। नगर निगम में 1420 वार्ड है। इनमें से भी हम दोगुनी संख्या में जीत रहे है।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के सुयोग्य व यशस्वी नेतृत्व और मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने अब तक की सबसे बड़ी विजय प्राप्त की है… pic.twitter.com/Ww1R2a6AIK
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 13, 2023
सीएम योगी के साथ दोनों डिप्टी सीएम, केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक भी मौजूद थे। सीएम योगी ने शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संंपन्न कराने के लिए चुनाव आयोग को भी धन्यवाद दिया।