यूपी में फिर से फहराएगा बीजेपी का परचम, विपक्ष का होगा सूपड़ासाफ जानें सर्वे का हाल

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव अगले साल होने हैं। इसके लिए बीजेपी समेत तमाम दलों ने तैयारी शुरू कर दी है। कहा जाता है कि दिल्ली की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर गुजरता है। जो पार्टी यूपी में ज्यादा लोकसभा सीटें जीतती है, उसी की सरकार केंद्र में बनती रही है। पिछली बार बीजेपी ने अपने सहयोगियों के साथ यूपी की 70 लोकसभा सीटें जीती थीं। इस बार बीजेपी ने कहा है कि वो 80 सीटें जीतना चाहती है। जबकि, सपा का दावा है कि यूपी में लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी और उसके सहयोगी दलों का सूपड़ा साफ हो जाएगा। सपा का ये दावा कितना सच होता है, ये तो चुनाव के नतीजे बताएंगे, लेकिन फिलहाल एक सर्वे तो सपा समेत विपक्षी दलों को ही यूपी में नुकसान होता बता रहा है।

इंडिया टुडे और सी-वोटर के मूड ऑफ द नेशन सर्वे में यूपी में सपा, बीएसपी और कांग्रेस की बुरी दुर्गति होने की भविष्यवाणी की गई है। इस सर्वे के मुताबिक बीजेपी नीत एनडीए गठबंधन को एक बार फिर यूपी में 70 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करते बताया गया है। सर्वे के नतीजों के मुताबिक विपक्षी दलों को यूपी में सिर्फ 10 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल होगी। इससे पहले अगस्त 2022 में होने वाले सर्वे में भी एनडीए को यूपी से 70 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करते बताया गया था। इस तरह विपक्षी दलों के लिए बुरी खबर है। वहीं, बीजेपी को भी 80 सीटें जीतने का दावा हकीकत तक पहुंचाने के लिए और मेहनत करनी होगी।

इस सर्वे में लोगों से पूछा गया कि आज लोकसभा चुनाव हों, तो किसकी सरकार बनेगी? इस पर सबसे ज्यादा पक्ष एनडीए के लिए रहा। सर्वे के नतीजों के जरिए भविष्यवाणी की गई है कि लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी नीत एनडीए को 298 सीटें मिल सकती हैं। सिर्फ बीजेपी को ही 284 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है। जो 2019 में हुए लोकसभा चुनाव से कम हैं। बीजेपी नीत एनडीए को 2019 के लोकसभा चुनाव में 353 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। उस वक्त बीजेपी ने 303 सीटें खुद जीती थीं। सर्वे के नतीजे ये भी भविष्यवाणी कर रहे हैं कि कांग्रेस नीत यूपीए गठबंधन को फायदा होगा। यूपीए को 153 सीट मिलने का अनुमान लगाया गया है। 2019 के लोकसभा चुनाव में यूपीए को सिर्फ 91 सीटों पर ही जीत हासिल हुई थी।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *