UP Board Exam 2023 : 10वीं, 12वीं परीक्षाओं के एडमिट कार्ड जारी
नई दिल्ली। यूपी बोर्ड परीक्षा अगले कुछ दिनों में शुरू होने वाली है। यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा में 58 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स शामिल होंगे ये सभी एडमिट कार्ड जारी होने का इंतजार कर रहे हैं। उसी में उन्हें अपने परीक्षा केंद्र की भी जानकारी मिलेगी। यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 के एडमिट कार्ड उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP Exam 2023) की वेबसाइट upmsp.edu.in पर अपलोड किए जाएंगे। लेकिन स्टूडेंट्स इन्हें खुद डाउनलोड नहीं कर पाएंगे उन्हें स्कूल जाकर अपने प्रिंसिपल से एडमिट कार्ड कलेक्ट करना होगा।
यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 के एडमिट कार्ड मिलते ही उसमें रोल नंबर, नाम, क्लास व एग्जाम सेंटर के साथ ही कुछ अन्य चीजें भी चेक कर लें एडमिट कार्ड पर स्कूल प्रिंसिपल के हस्ताक्षर और स्कूल की मुहर का निशान होना चाहिए इनके बिना एडमिट कार्ड आपके किसी काम का नहीं रहेगा। यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्र में एंट्री के लिए एडमिट कार्ड पर ये दोनों चीजें होनी चाहिए यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा 16 फरवरी 2023 से शुरू होगी। यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा 03 मार्च 2023 को और 12वीं की 04 मार्च 2023 को खत्म होगी। यूपी बोर्ड से संबद्ध स्कूलों में पढ़ने वाले प्राइवेट स्टूडेंट्स अपने एडमिट कार्ड खुद डाउनलोड कर सकेंगे, जबकि रेगुलर स्टूडेंट्स को उनके एडमिट कार्ड स्कूल से ही मिलेंगे। 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *