नई दिल्ली। बिहार में इंटरमीडिएट की परीक्षा को लेकर बवाल मचा हुआ है। दरअसल बिहार जिले के हरिहर चौधरी इंटर कॉलेज में उस वक्त बवाल हो गया जब मजिस्ट्रेट ने नकल रोकने के आदेश दिए। इसके बाद मजिस्ट्रेट की बुरी तरह से पिटाई कर दी गई। उनपर जानलेवा हमला हुआ और वो बुरी तरह से घायल हो गए। इसके बाद उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाराहाट ले जाया गया हालत गंभीर होता देख उन्हें बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि घटना परीक्षा के दौरान हुई। इस घटना को लेकर बाराहाट पुलिस ने बताया की घटना को लेकर मामला दर्ज किया गया है। साथ ही आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है। वहीं एसडीपीओ बिपिन बिहारी ने बताया कि आरोपित छात्र की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान जारी है उनका कहना है कि परीक्षा की शुद्धता एवं सुचिता को प्रभावित करने वाले असामाजिक तत्वों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
आपको बता दें जख्मी स्टेटिक मजिस्ट्रेट की पहचान पंकज जायसवाल के रूप में हुई है। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनकी ड्यूटी बतौर स्टेटिक मजिस्ट्रेट बाराहाट प्रखंड के हरिहर चौधरी इंटर परीक्षा केंद्र पर थी। सोमवार को दूसरी शिफ्ट की परीक्षा खत्म होने के बाद 15-20 छात्रों ने उनपर जानलेवा हमला किया और उनकी बेहरमी से पिटाई के बाद सभी छात्र भाग गए।