नई दिल्ली। बसपा प्रमुख मायावती ने अडानी मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा कि, अडानी के मुद्दे की वजह से भारत की छवि दांव पर लगी है। रिपोर्ट से शेयर बाजार पर बहुत बुरा असर पड़ा है जिससे हर कोई मुद्दे को लेकर चिंतित है, लेकिन सरकार इसे ‘बहुत हल्के’ में ले रही है। जानकारी के अनुसार, मायावती ने कहा कि अडानी मामले का भारतीय अर्थव्यवस्था पर दीर्घकालीन प्रभाव पड़ेगा और दुर्भाग्यपूर्ण है कि सरकार इस देश के लोगों को भरोसे में नहीं ले रही है।
मायावती ने अपने बयान में कहा, ‘रविदास जयंती पर अडाणी प्रकरण को कैसे भूला जा सकता है क्योंकि ये नई चिंता का कारण है। इस तरह के मामलों का हल ढूढ़ने के बजाय सरकार लोगों को नजरअंदाज कर नए वादे कर रही है। अडानी मुद्दे की वजह से भारत की छवि दांव पर लगी है और हर कोई चिंतित है, लेकिन सरकार इस मुद्दे को बहुत हल्के में ले रही है।’ उन्होंने कहा, ‘विश्व में अपनी रैंकिंग स्थापित करने वाले इस देश के एक कारोबारी की वजह से भारत का आर्थिक जगत निराश है और अवसाद में है। इसका इस देश की अर्थव्यवस्था और आम जीवन पर दीर्घकालीन असर पड़ने जा रहा है। अन्य मामलों की तरह ही अडाणी के मामले में सरकार इस देश के लोगों को सदन के माध्यम से भरोसे में नहीं ले रही। सरकार को लोगों के भरोसे के साथ नहीं खेलना चाहिए।’