विदेश। अबू धाबी से कालीकट जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट के एक इंजन में आग लग गई। इसके बाद फ्लाइट को वापस अबू धाबी एयरपोर्ट पर लैंड कराई गई। विमान को सभी यात्रियों के साथ सुरक्षित लैंड करा लिया गया है। यह जानकारी एयर इंडिया एक्सप्रेस की ओर से दी गई है। वहीं, डीजीसीए ने भी घटना की पुष्टि की है। DGCA ने एक बयान जारी कर कहा कि एयर इंडिया एक्सप्रेस के B737-800 VT-AYC ऑपरेटिंग फ्लाइट IX348 (अबू धाबी-कालीकट) के एक नंबर इंजन में टेकऑफ के दौरान आग लग गई। उस वक्त विमान 1000 फीट की ऊंचाई पर था। इसके बाद विमान को सुरक्षित अबू धाबी में लैंड कराया गया।

Similar Posts

ओडिशा सांसदों ने राज्य से अतिरिक्त उबले हुए चावलों की खरीद न करने को लेकर केंद्र पर बोला हमला|
Samachar oi-Sagar Bhardwaj | Published: Saturday, February 5, 2022, 15:48 [IST] भुवनेश्वर, 5 फरवरी। बीजू जनता दल (बीजद) के राज्यसभा सांसदों ने भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) द्वारा ओडिशा से अतिरिक्त उबले हुए चावलों को नहीं उठाने का मुद्दा उठाया और केंद्र से इस मामले में दखल देने का आग्रह किया। शून्यकाल के दौरान, बीजद के…

पीएम मोदी 10 फरवरी को करेंगे दो वंदे भारत ट्रेनों का उद्घाटन
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को भारत की 9वीं और 10वीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। दोनों ट्रेनों का उद्घाटन दोपहर करीब 2 बजकर 45 मिनट पर छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल (CSMT), मुंबई से किया जाएगा। ट्रेन दो अलग-अलग मार्गों पर चलेगी एक ट्रेन मुंबई से सोलापुर के रास्ते पर और…