नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली से एक के बाद एक दिल-दहलाने वाले मामले सामने आ रहे है। एक बार फिर कंझावला जैसा ही मामला केशवपुरम से सामने आया है। बता दें एक टाटा जेस्ट गाड़ी ने एक स्कूटी को 27 जनवरी सुबह 3:00 बजे टक्कर मार दी। उस समय स्कूटी पर 2 लोग सवार थे। हादसा इतना ज्यादा खतरनाक था कि एक शख्स की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इसके साथ ही दूसरे को अस्पातल में भर्ती करवाया गया, और उसकी हालत अभी गंभीर बताई जा रही है।
आपको बता दें कि एक्सीडेंट के बाद स्कूटी सवार एक शख्स जिसका नाम सचिन गिरी है वो सड़क पर गिर गया था। वहीं दूसरा युवक जिसका नाम कैलाश भटनागर है वो गाड़ी के बोनट और विंड शील्ड में फंस गया। स्कूटी भी गाड़ी के बम्पर में फंस गई।इसी वजह से कैलाश भटनागर की मौत हो गई और सचिन की हालात गंभीर बताई जा रही है।
कार सवार आरोपी स्कूटी और शख्स को प्रेरणा चौक से कन्हैया नगर मैट्रो स्टेशन करीब 350 मीटर तक घसीटते रहे। जब पेट्रोलिंग कर रही पीसीआर ने देखा तो गाड़ी का पीछा किया और आरोपी को गिरफ्तार किया। गाड़ी में 5 लोग सवार थे, जिनमें से 2 को पुलिस ने मौके पर गिरफ्तार कर लिया और अन्य तीन को बाद में गिरफ्तार किया गया। पता चला है कि स्कूटी सवार गारमेंट की फैक्टरी में काम करते थे।