कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने गणतंत्र दिवस को बना दिया स्वतंत्रता दिवस, यूज़र्स ने किया जमकर ट्रोल

नई दिल्ली। आज देश अपना 74वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। कर्तव्य पथ पर भारतीय सेना अपना कब तक दिखा रही है तो दूसरी तरफ देश भर में ध्वजारोहण कार्यक्रम किए जा रहे हैं। इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, एडवोकेट, और विदेश मंत्रालय में कैबिनेट मंत्री रहे सलमान खुर्शीद ने एक ऐसा ट्वीट शेयर किया जिसमें वह ध्वजारोहण करते हुए दिखाई दे रहे हैं। लेकिन इसमें उन्होंने जो लिखा उसको लेकर सोशल मीडिया पर उनका मजाक बन गया हुआ कुछ ऐसा कि जब उन्होंने ट्वीट किया तो ट्वीट में उन्होंने गणतंत्र दिवस की जगह स्वतंत्रता दिवस लिख दिया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोग उनसे जमकर ट्रोल किया। यह कार्यक्रम हापुड़ में किया जा रहा था जिसमें कई लोग शामिल हुए और यहां सलमान खुर्शीद भी आए हुए थे। उन्होंने लिखा, “स्वतंत्रता दिवस के मौके हापुड़ में ध्वजारोहण किया और रंगारंग कार्यक्रम में हिस्सा लिया।”

जैसे ही सलमान खुर्शीद ने ट्वीट किया तो उनके ट्वीट को लेकर लोगों ने सवाल उठाए वैसे ही सलमान खुर्शीद के ट्विटर हैंडल से उस ट्वीट को आनन-फानन में डिलीट कर दिया लेकिन उससे पहले यूजर्स ने उन्हें कैसे ट्रोल किया।

 

इस सब के बाद सोशल मीडिया पर मजाक बनते देख सलमान खुर्शीद के ट्विटर को संभालने वाले को शायद होश आ गया और आखिरकार पुराने ट्वीट को डिलीट करके एक बार फिर नया ट्वीट किया गया जिसमें स्वतंत्रता दिवस की जगह गणतंत्र दिवस लिखा गया और अपनी गलती में सुधार किया गया।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *