नई दिल्ली। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री को लेकर बड़ा बवाल खड़ा हो गया है। खबरों के अनुसार, फोन पर डॉक्यूमेंट्री देख रहे छात्रों पर पथराव किया गया है। इस पथराव की वजह से मौके पर तनाव की स्थिति है। छात्रों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है, वहीं जेएनयू कैंपस में बिजली भी गुल चल रही है।
आपको बता दे कि जेएनयू के छात्रों ने मंगलवार (24 जनवरी) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी बीबीसी की डाक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग करने की घोषणा की थी। हालांकि इस स्क्रीनिंग से पहले छात्रसंघ कार्यालय में बिजली काट दी गई है। साथ ही पत्थरबाजी होने का दावा भी किया जा रहा है। ABVP और लेफ्टविंग के छात्रों में पत्थरबाजी हुई है। साथ ही इंटरनेट भी बंद कर दिया गया है।
पथराव के बाद डॉक्यूमेंट्री देख रहे छात्रों ने मार्च के तौर पर जेएनयू गेट तक प्रदर्शन किया। पथराव करने वाले छात्र कौन थे। इनके बारे में ज़्यादा पता नहीं चल पाया है, लेकिन इसमें कोई छात्र घायल नहीं हुआ है। यह डॉक्यूमेंट्री नर्मदा हॉस्टल के पास जेएनयू छात्र संघ के ऑफ़िस में रात नौ बजे दिखाई जानी थी, जेएनयू छात्र संघ ने स्क्रीनिंग की घोषणा एक दिन पहले ही की थी। स्क्रीनिंग से पहले पूरे कैंपस की 8.30 बजे से बिजली गुल हो गई। मौजूद छात्रों का दावा है कि प्रशासन ने बिजली काट दी है, स्क्रीनिंग से ठीक पहले बिजली गुल होने की वजह पर जेएनयू प्रशासन की प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है।