नई दिल्ली। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की सहायक अभियंता (एई) और अवर अभियंता (जेई) भर्ती परीक्षाओं की भी जांच होगी। पटवारी लेखपाल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद एई व जेई भर्तियों का पेपर लीक होने को लेकर सवाल उठ रहे थे। इन भर्तियों की जांच एसएसपी हरिद्वार करेंगे। जांच रिपोर्ट के बाद ही आयोग इन भर्ती परीक्षाओं में अगली कार्रवाई करेगा। इसके अलावा आयोग में अति गोपनीय अनुभागों में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था करने के लिए सिक्योरिटी ऑडिट कराया जाएगा। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की विशेष बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। आयोग की पटवारी लेखपाल भर्ती पेपर लीक का खुलासा होने के बाद एई और जेई भर्तियों में भी पेपर लीक होने के सवाल खड़े हो गए थे। साथ ही बेरोजगार संघ की अगुवाई में अभ्यर्थियों के प्रतिनिधिमंडल ने भी आयोग के समक्ष जेई व एई भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक की आशंका जताई थी। इस पर आयोग ने निर्णय लिया कि जेई व एई भर्तियों की जांच एसएसपी हरिद्वार से कराई जाएगी।

Similar Posts

CM बोले- एयर इंडिया बिकने पर ज्योतिरादित्य को सम्मानित करना चाहिए; IT और ED के साथ BJP चुनाव लड़ती है |
Samachar oi-Prashanth Rai | Published: Saturday, February 5, 2022, 16:19 [IST] रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने पुराने साथी और वर्तमान में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर तंज कसा है। CM बघेल ने कहा कि अब तो एयर इंडिया बिक गया, वो मंत्री किस चीज के हैं। उन्हें तो एयर इंडिया बेचने के…