विदेश। सीरिया में अलेप्पो शहर में एक इमारत ढहने से हादसे के दौरान मरने वालों की संख्या बढ़कर 17 तक पहुंच गई है। अलेप्पो गवर्नरेट के सूत्र के हवाले से मीडिया ने यह रिपोर्ट दी है। हादसा रविवार को हुआ था जिसमें काफी लोग इमारत के अंदर मौजूद थे, जिसके कारण बड़ी संख्या में लोग इस हादसे का शिकार हो गए। जानकारी के मुताबिक हादसे के पीछे का कारण पानी के रिसाव होने से इमारत की संरचना कमजोर हो गई थी। घटना के बाद मौके पर राहत एवं बचावकर्मी मलबे में दबे लोगों की तलाश कर रहे है।
इससे पहले की सीरियाई मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार अलेप्पो के शेख मकसूद इलाके में रविवार को एक पांच मंजिला आवासीय इमारत ढहने एक बच्चे सहित कम से कम 10 लोगों की मौत और तीन अन्य लोग घायल होने की रिपोर्ट दी गई थी। मीडिया ने सूत्र के हवाले से बताया, शेख मकसूद के पड़स में एक रिहायशी इमारत गिरने से पीड़तिं की संख्या बढ़कर 17 हो गई है। दो लोग घायल तथा एक व्यक्ति लापता। सूत्र के अनुसार इस आवासीय इमारत में कुल सात परिवार रहते थे जो कि नींव में पानी के रिसाव के कारण ढह गई। बचाव कार्य सोमवार को भी जारी रहने के आसार है।