बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान फिल्म पठान को नहीं करेंगे प्रमोट

मुंबई। शाहरुख खान 2018 के बाद अब 2023 में फिल्म ‘पठान’ से थिएटर में एंट्री करने जा रहे हैं और रिपोर्ट्स की माने तो इस फिल्म के लिए उन्होंने कुछ खास तैयारी की है। फिल्म को खास तरह से प्रमोट करने का मन बनाया है। रिपोर्ट की माने तो शाहरुख न किसी प्लेटफॉर्म पर इंटरव्यू दे रहे हैं और न ही किसी रियलिटी शो में फिल्म का प्रमोशन करेंगे। इस बार वो खुद सोशल मीडिया के द्वारा फैंस से जुड़ रहे हैं और फिल्म को प्रमोट कर रहे हैं। इस साल की पहली सबसे बड़ी फिल्म ‘पठान’ रिलीज होने वाली है। इसके बावजूद बॉलीवुड बादशाह ने इसके प्रमोशन में शामिल न होने का फैसला लिया है।

आपको बता दें शाहरुख खान का चार्म दुबई में खूब नजर आया। बुर्ज खलीफा पर पठान का ट्रेलर दिखाया गया, जिसे देख फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। दुबई में होने वाले इंटरनेशनल लीग टी20 की ओपनिंग सेरेमनी में शाहरुख खान पहुंचे थे। ब्लैक टी-शर्ट और ब्लैक पैंट में शाहरुख खान बहुत स्मार्ट लग रहे थे इस इवेंट से उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें किंग खान हाथ में माइक थामे स्टेडियम में दिखाई दे रहे हैं। भीड़े से भरे स्टेडियम में शाहरुख खान ‘पठान’ का डायलॉग बोलते हैं, ‘पार्टी पठान के घर में रखोगे, तो मेहमान नवाजी के लिए पठान तो आएगा और साथ में पठाखे भी लाएगा’ पठान का ये डायलॉग सुनते ही स्टेडियम में मौजूद भीड़ उन्हें चीयर्स करने लगती है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ‘बिग बॉस’ और ‘द कपिल शर्मा शो’ में ‘पठान’ का प्रमोशन करने नहीं जाएंगे। ऐसे में फिल्म के लिए फैंस का एक्साइटेड होना वाजिब है, ये साल शाहरुख खान और उनके फैंस के लिए बेहद खास होना वाला है। पहले ये कहा जा रहा था कि सलमान खान के शो पर बॉलीवुड बादशाह फिल्म का प्रमोशन करते दिखेंगे पर अब कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शाहरुख खान फिल्म का प्रमोशन खुद अपने स्टाइल में कर रहे हैं। सुपरस्टार अभी तक फिल्म प्रमोट करने के लिए, किसी भी मीडिया या शो में प्रमोशन के लिए नजर नहीं आए हैं। शाहरुख खान फिल्म के जरिए डायरेक्ट अपनी ऑडियंस तक पहुंचना चाहते हैं। इसलिए उन्होंने प्रमोशनल इवेंट्स न करना बेहतर समझा। कमाल की बात ये है कि बिना प्रमोशन के ही ‘पठान’ की जबरदस्त एडवांस बुकिंग चालू है। एडवांस बुकिंग को ध्यान में रखते हुए बॉलीवुड बादशाह की फिल्म पहले दिन करोड़ की कमाई कर सकती है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *