राजनाथ सिंह बोले, चाहे POK हो या पाकिस्तान, कोई संकट में ना रहे

नई दिल्ली। भारत के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्ताान को लेकर बड़ा बयाना दिया है। उन्होंने कहा कि चाहे POK हो या पाकिस्तान, कोई संकट में ना रहे। हम कामना करते हैं कि सब सुखी रहें। वसुधैव कुटुंबकम का संदेश देने वाला भारत है। भारत दुनिया की 5वीं अर्थव्यवस्था है और विशेषज्ञों के मुताबिक 2027 तक टॉप 3 में आ जाएगा। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज पहुंचे भारत के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने पड़ोसी देश पाकिस्तान की आर्थिक कंगाली पर कहा चाहे पीओके (Pok) हो या पाकिस्तान हो वहां की जनता सुखी रहे, हम सदैव यही कामना करेंगे। क्योंकि भारत दुनिया का इकलौता देश है, जिसने भारत की सीमा में रहने वाले लोगों को ही अपने परिवार का सदस्य नहीं माना है, बल्कि पूरे विश्व की धरा पर रहने वाले लोगों को परिवार का सदस्य मानते हुए वसुधैव कुटुंबकम यह संदेश देने वाला भारत है।

इसके साथ ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कामना की है कि चाहे पीओके हो या पाकिस्तान हो कोई संकट में ना रहे सब सुखी हों। कोई भूख से प्यास से दम न तोड़ने पाए ऐसी स्थिति न उत्पन्न होने पाए हम यही कामना करेंगे। चीन की कायराना हरकतों और बार-बार भारत को आंख दिखाने के सवाल पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि उसे भारत की ताकत अच्छी तरह मालूम है। मुझे इस संबंध में कोई टिप्पणी करने की जरूरत नहीं है, उन्होंने कहा कि भारत आज दुनिया की टॉप 5 अर्थव्यवस्था में पहुंच चुका है। अर्थव्यवस्था के जानकार यह मानने लगे हैं कि 2027 तक भारत दुनिया के टॉप 3 अर्थव्यवस्था बन जाएगा।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *