मुंबई। बॉलीवुड की अतरंगी और इंटरनेट सेंसेशन कही जाने वाली उर्फी जावेद का नाम आते ही लोग उन्हें अजीबो-गरीब कपडे में इमेजिन करना शुरू कर देते हैं। ऐसे में उर्फी हमेशा की तरह इस बार भी लोगों के उमीदों पर खरी उतरी हैं। हर बार की भाति इस बार भी उर्फी जावेद अपना अतरंगी रूप लेकर दर्शकों के होश उड़ाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। वही इस बार भी उर्फी का ये अतरंगी लुक देख आपका भी सर चकराने वाला हैं।
सेफ्टीपिन से लेकर बिजली की तारों तक से ड्रेस बनाकर उर्फी लाइमलाइट में आ जाती हैं। इस बीच उर्फी हर हद को तोड़ते हुए हुए न्यूड नजर आई। वायरल हो रहे इस वीडियो की बात करें तो इसमें उर्फी चोटी से जिस्म छिपाती नजर आ रही हैं। उर्फी इस वीडियो में हाई छोटी लुक में दिख रही हैं। उन्होंने चोटी से ऊपर बदन ढकती दिख रही हैं वहीं नीचे सिर्फ वह पेंटी में नजर आईं।
इस लुक को उन्होंने एक ब्लैक हाई हील्स से कम्पलीट किया है। वह इस लुक को ग्लॉसी मेकअप से खास बना रही हैं। इस बात में कोई दोराय नहीं है कि उर्फी इस वीडियो में काफी बोल्ड पोज दे रही हैं जिसे देख फैंस लगातार मदहोश हो रहे हैं। अब उर्फी के इस वायरल हो रहे वीडियो ट्रोलर्स जमकर ट्रोल कर दिए हैं।
जहां एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है की- ‘एक थी डायन’, तो वही एक यूजर ने लिखा की- Moj कर दी बेटा उर्फी तूने तो, पब्लिक का डेली दर्शन हो जाता हैं, तुम पोस्ट डालने थोड़ा टाइम से आया करो पब्लिक वेट करती है तुम्हारा, एक यूजर ने कहा, “कितनी बदसूरत दिख रही हैं यह आंटी।” तो वही एक यूजर ने तो यह तक लिख दिया की- “ये मेरी डॉल की बाल लेके भाग गयी।”
बता दे की उर्फी हमेशा ही अपने अतरंगी कपड़ो से फैंस को इम्प्रेस करती रहती हैं। हालांकि इसके लिए उर्फी काफी ज्यादा ट्रोल भी होती रहती है,बावजूद इसके एक्ट्रेस को इन सारे चीजों से कोई फर्क नहीं पड़ता हैं।
बता दे की उर्फी को इस तरह के कपडे पहनने की वजह से एक्ट्रेस पर ढेरो केस भी दर्ज कराए गए हैं। लेकिन उर्फी ने साफ़ शब्दों में ये बोल रखा है की ऐसा कोई कानून नहीं है जो मुझे इस तरह के कपडे पहनने से मना कर सकता हैं।