बहराइच में सवा तीन करोड़ रुपये की चरस बरामद

नई दिल्ली। बहराइच जिले में नेपाल की सीमा से सटे मुर्तिहा क्षेत्र के चितलहवा खैरी मोड़ पुलिस ने सवा तीन करोड़ रुपये मूल्य की आठ किलोग्राम चरस बरामद करके दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।

अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अशोक कुमार ने मंगलवार को बताया कि भारत-नेपाल सीमा पर मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम के अभियान के तहत पुलिस ने सोमवार देर रात बहराइच शहर निवासी आशिफ तथा राजकुमार को पकड़कर उनके कब्जे से चार-चार किलोग्राम चरस बरामद की। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। कुमार के अनुसार, बरामद चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब सवा तीन करोड़ रूपये आंकी गयी है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *