विदेश। रूस ने यूक्रेन के शहरों पर मिसाइल हमले तेज कर दिए हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक रूस के मिसाइल हमले में यूक्रेन के दक्षिण-पूर्वी शहर नीप्रो में तबाही मची है। इस हमले में एक अपार्टमेंट के एक हिस्से को नष्ट कर दिया गया, जिसमें तकरीबन 12 लोगों की मौत हो गई और 64 घायल हो गए हैं। साथ ही मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यूक्रेन के ऊर्जा मंत्री जर्मन गालुशचेंको ने कहा कि रूस के मिसाइल हमले के कारण के कारण ज्यादातर यूक्रेनी क्षेत्रों में आपातकालीन ब्लैकआउट की स्थिति है। वहीं, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की 24 फरवरी को उनके देश पर रूस के आक्रमण के एक साल पूरे होने के मौके पर संयुक्त राष्ट्र का दौरा कर 193 सदस्यीय महासभा को संबोधित करना चाहते हैं। यूक्रेन के प्रथम उप विदेश मंत्री एमिन ज़ापारोवा ने यह जानकारी दी। हालांकि, ज़ापारोवा ने कहा है कि ज़ेलेंस्की की संयुक्त राष्ट्र की यात्रा यूक्रेन में सुरक्षा स्थिति पर निर्भर करेगी।
इससे पहले रूस ने यूक्रेन की राजधानी और अन्य शहरों को निशाना बनाकर नए सिरे से किए गए मिसाइल हमलों के बीच ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने यूक्रेन को टैंक और तोपखाना (आर्टिलरी) प्रणाली प्रदान करने का वादा किया है। ब्रिटिश प्रधानमंत्री के कार्यालय डाउनिंग स्ट्रीट ने एक बयान में कहा कि सुनक ने शनिवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से बात करने के बाद यह प्रतिबद्धता जाहिर की। ब्रिटिश मीडिया ने बताया है कि चार ब्रिटिश आर्मी चैलेंजर 2टैंक तुरंत पूर्वी यूरोप भेजे जाएंगे जबकि आठ इसके बाद भेजे जाएंगे।
वहीं शनिवार को कीव के मेयर विटाली क्लिट्सको ने कहा कि नीपर नदी के बाएं किनारे पर एक रिहायशी इलाके नीपरोवस्की जिले में धमाकों की आवाज सुनी गई। यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय के उप प्रमुख किरिलो ताइमोशेन्को ने कहा कि कीव के बाहरी क्षेत्र में, कोप्पिलिव गांव में एक आवासीय इमारत को निशाना बनाया गया और आसपास के घरों की खिड़कियां टूट गईं। क्षेत्रीय गवर्नर ओलेक्सी कुलेबा के अनुसार, क्षेत्र में कुल 18 मकानों को नुकसान पहुंचा है। कुलेबा ने एक टेलीग्राम पोस्ट में कहा, छतें और खिड़कियां क्षतिग्रस्त हुई हैं। लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ है। खार्किव क्षेत्र के गवर्नर ने बताया कि इससे पहले शनिवार को, दो रूसी मिसाइल ने यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खार्किव को निशाना बनाया था।