नई दिल्ली। महाराष्ट्र के नासिक जिले के सिन्नर शिरडी रोड पर पठारे के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि एक प्राइवेट लग्जरी बस और ट्रक की आमने-सामने भीषण टक्कर होने से 10 लोगों की मौत हो गई है। बस और ट्रक के बीच यह टक्कर ईशानेश्वर मंदिर के पास हुई है। नाशिक के SP के मुताबिक, हादसे में अब तक 10 लोगों की मौत हुई है। मृतकों में 6 महिलाएं, 2 पुरुष और 2 बच्चे शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि घटना में 15 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं।
हालांकि पुलिस का कहना है कि आंकड़े कम ज्यादा भी हो सकते हैं। बताया जा रहा है कि बस में कुल 56 यात्री सवार थे, जिसमें से अधिकांश लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है। कुछ यात्रियों को इलाज के लिए शिरडी के सुपर हॉस्पिटल और नासिक ग्रामीण अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। पुलिस का कहना है कि घायलों के पूरे आंकड़े अभी आए नहीं है। घायलों को अलग-अलग अस्प्ताल में भर्ती किया गया है। पुलिस सभी अस्पतालों से रिपोर्ट कलेक्ट कर रही है।
मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से जारी एक बयान के मुताबिक, नाशिक शिरडी हाईवे पर हुए हादसे में मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि दिए जाने का ऐलान किया गया है। साथ ही सरकार ने इस सड़क दुर्घटना की जांच के आदेश भी दे दिए हैं मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना जताई है। उन्होंने आदेश दिया है कि इस दुर्घटना में घायल हुए सभी लोगों का मुफ्त में इलाज किया जाए।