नई दिल्ली। हॉकी वर्ल्ड कप का रंगारंग आगाज कटक के खूबसूरत बाराबती स्टेडियम में बुधवार शाम हो गया। केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक की मौजूदगी में हजारों खेल प्रेमी इसके गवाह बने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बीच कहा कि भारत को इस टूर्नामेंट की मेजबानी करने पर गर्व है। इस वैश्विक टूर्नामेंट में 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं।
As the 2023 Hockey World Cup commences in Odisha, my best wishes to all the participating teams. May this tournament further strengthen the spirit of sportsmanship and may it further popularise the beautiful game of Hockey. India is proud to be hosting this tournament.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 11, 2023
पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘ओडिशा में 2023 हॉकी विश्व कप शुरू होने से पहले भाग लेने वाली सभी टीमों को मेरी शुभकामनाएं।’ उन्होंने कहा, ‘आशा है कि यह टूर्नामेंट खेल भावना को और मजबूत करेगा और हॉकी के खूबसूरत खेल को और ज्यादा लोकप्रिय बनायेगा। भारत को इस टूर्नामेंट की मेजबानी करने पर गर्व है।’ एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप 2023 का आयोजन 13 जनवरी से 29 जनवरी के बीच ओडिशा के भुवनेश्वर और राउरकेला में किया जायेगा। इस टूर्नामेंट में 16 देश हिस्सा ले रहे हैं, जबकि भारत को पूल-डी में इंग्लैंड, स्पेन और वेल्स के साथ रखा गया है।
मैच दो स्थानों राउरकेला के बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम और भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में 13 जनवरी से 29 जनवरी तक खेले जाएंगे। राउरकेला में 20 मैच होंगे जबकि फाइनल समेत 24 मैच भुवनेश्वर में खेले जाएंगे। पाकिस्तान इसकी सबसे सफल टीम है जिसने 4 बार टूर्नामेंट जीता है। भारत ने 1975 में टूर्नामेंट जीता था, जिसके बाद उसे खिताब की तलाश है।