दिल्ली में मौसम हुआ साफ, यूपी-बिहार में अभी भी घना कोहरा, 23 ट्रेनें लेट, हवाई उड़ानों पर भी असर

नई दिल्ली। उत्तर भारत इन दिनों सर्दी की चपेट में हैंं, लेकिन जनवरी का दूसरा सप्ताह दिल्ली-एनसीआर के लिए राहत लेकर आया है। यहां तीन दिन ठंड से राहत रहेगी। गुरुवार सुबह दिल्ली-एनसीआर में कोहरा नहीं छाया लेकिन धुंध की एक पतली परत जरूर है। हालांकि यूपी और बिहार के कई इलाकों में कोहरे की मोटी चादर देखने को मिली। दिल्ली में सुबह नौ बजे से ही हल्की धूप खिल चुकी है, जिससे तापमान में मामूली बढ़ोतरी हुई है। यही हाल बुधवार को भी रहा। आज दिल्ली में दृश्यता 500 मीटर मापी गई। 

पहाड़ी इलाकों जैसे हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में गुरुवार सुबह ताजा बर्फबारी देखने को मिली। माना जा रहा है कि इस बर्फबारी से आने वाले दिनों में मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ेगी। उत्तर भारत में कोहरे से 23 ट्रेनें देरी से चल रही हैं, वहीं कई फ्लाइट्स भी देरी से उड़ान भर रही हैं। नीचे देखें लेट होने वाली ट्रेनों की सूची।
मौसम विभाग की माने तो अभी तीन से चार दिन कड़ाके की सर्दी से राहत रहेगी। ऐसा पश्चिमी विक्षोभ के असर के कारण होगा। इस कारण से पहाड़ से आने वाली हवाओं की दिशा बदल जाएगी और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होगी। वहीं, 12 जनवरी को हल्की बूंदाबांदी का अनुमान भी जताया है। 12 जनवरी से 14 जनवरी के दौरान अधिकतम तापमान 18-19 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8-9 डिग्री के बीच रहने की संभावना है। 15 जनवरी से न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कमी आनी शुरू होगी।
आज सुबह 8.30 बजे दिल्ली की न्यूनतम तापमान 9 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया। बीती रात दिल्ली-एनसीआर में हुई हल्की बारिश भी यहां के साफ मौसम का कारण माना जा रहा है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *