शीतलहर के बीच 42 ट्रेनें हुई लेट, देखें रेलवे द्वारा जारी लिस्ट

 नई दिल्ली। हिमालय से आ रही बर्फीली हवाओं से पूरा भारत ठंड के आगोश में है। कई राज्यों में शीत लहर और घना कोहरा छाया हुआ है। घने कोहरे के चपेट में रेलवे की कई ट्रेनें भी आ गई हैं। रेलवे की करीब 42 ट्रेनें आज भी लेट से जल रही हैं। इस लेकर उत्तर रेलवे ने जानकारी दी है। लेट होने वाली ट्रेनों में कई एक्सप्रेस और सुपरफास्ट गाड़ियां शामिल हैं। बता दें कि इससे उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब और प. बंगाल के रेल रूट ज्यादा प्रभावित हुए हैं। नई दिल्ली आने-जाने वाली लंबी दूरी की कई रेलगाड़ियों रविवार को लेट हो गईं है। जो लोग रोजाना या आज 8 जनवरी को ट्रेन से सफर करने वाले हैं, वे नीचे दी गई लिस्ट को जरूर चेक कर लें।

12801- पुरी- नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस

12397- गया-नई दिल्ली महाबोधी एक्सप्रेस

13423- मालदा टाउन- दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस

02563- बरौनी नई दिल्ली क्लोन एक्सप्रेस

12565- दरभंगा नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस

12555- गोरखपुर बटिंडा गोरखधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस

12303- हावड़ा नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस

आपको बता दें कि इन दिनों दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड से कांप रहा है। नॉर्थ इंडिया के कई शहरों में शीत लहर चल रही है। ठंड के साथ-साथ कोहरे ने भी लोगों की मुश्किलें बढ़ा रखी हैं। आज सुबह-सुबह दिल्ली के कई इलाकों में इतना कोहरा था कि कई मीटर तक कुछ नहीं दिख रहा था। वहीं, यूपी में शहरों में भी शीत लहर का असर है। कई शहरों में टम्परेचर 3 डिग्री के नीचे है। भयानक सर्दी और कोहरे की वजह से रेलवे की कई ट्रेनें लेट हो गई हैं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *