नई दिल्ली। कंझावला केस ने देश में सबके होश उड़ा दिए है। इस केस में लगातार नए नए खुलासे तो हो रहै है लेकिन अब तक अंजलि की मौत का सच सामने नही आया है। पुलिस इस मामले में लगातार पूछताछ कर रही है। इस बीच पूछताछ में एक बड़ा खुलासा हुआ है। इस केस में आरोपियों ने गाड़ी के नीचे अंजलि के फंसे होने की बात कबूली है। आरोपी ने कहा कि हादसे के बाद उन्होंने कई बार कार का यू-टर्न लिया, क्योंकि वे बहुत डर गए थे। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने माना कि गाड़ी में तेज म्यूजिक चलने वाली कहानी झूठी थी।
आपको बता दें 31 दिसंबर की दरमयानी रात करीब 1.30 बजे कंझावला इलाके में अंजलि का एक्सीडेंट हुआ था। पुलिस के मुताबिक अंजलि स्कूटी से घर लौट रही थी। कार सवार 5 युवकों ने टक्कर मार दी थी। हादसे के बाद युवक कार लेकर भाग निकले। अंजलि कार के नीचे फंसी रही। उसे 12 किमी तक घसीटा गया। पहले 4 किमी घसीटने की बात सामने आई थी। निधि हादसे के बाद मौके से भाग गई और घर पहुंच गई थी।
वहीं इस केस में कई अपडेट सामने आ रहे है केस में को शनिवार को जमानत मिल गई। कोर्ट ने कहा कि जांच में जरूरत पड़ने पर आना होगा। इसके साथ ही अंजलि का छह महीने पहले नशे में तेज रफ्तार में स्कूटी चलाने की वजह से एक्सीडेंट हुआ था। इसका वीडियो सामने आया है। साथ ही अंजलि की दोस्त निधि दो साल पहले आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर ड्रग तस्करी करते हुए पकड़ी गई थी। 1 जनवरी को पुलिस ने बिना कपड़ों के लाश बरामद की थी और आरोपीयों को गिरफ्तार कर लिया था पुलिस ने इस मामले में पांचों आरोपी मनोज मित्तल, दीपक खन्ना, अमित खन्ना, कृष्ण और मिथुन को गिरफ्तार कर लिया। हादसे में इस्तेमाल कार भी जब्त कर ली थी।