नई दिल्ली। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में युवा जोश से लैस टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे T20 में जीत हासिल करके सीरीज को अपने नाम कर लिया है। हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने निर्णायक टी20 इंटरनेशनल मैच में श्रीलंका को 91 रन से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने 3 मैचों की टी20 सीरीज 2-1 से जीत ली। श्रीलंका की टीम 16.4 ओवर में 137 रन ही बना पाई। भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके।
गौरतलब है कि इससे पहले भारत ने सूर्यकुमार यादव के 51 गेंद में नाबाद 112 रन की मदद से 5 विकेट पर 228 रन बनाए। सूर्यकुमार ने श्रीलंकाई गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का एक और शानदार नजारा पेश किया। उन्होंने मैदान के चारों ओर शॉट्स खेलकर टी20 क्रिकेट में तीसरा शतक जड़ा। अपना अर्धशतक 26 गेंद में पूरा करने के बाद सूर्यकुमार ने तिहरे अंक तक पहुंचने में 19 गेंद ही और ली। उन्होंने आखिरी ओवर में चमिका करूणारत्ने को एक चौका और एक छक्का जड़ा।
आपको बता दें कि इस मैदान पर भारत ने अभी तक 4 टी20 मैच खेले हैं जिनमें से उसे 3 में जीत मिली है जबकि एक मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है। श्रीलंका की टीम पहली बार इस मैदान पर कोई टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेलने उतरी है। टीम इंडिया ने मुंबई में खेले गए पहले टी20 में मेहमानों को 2 रन से हराया था जबकि पुणे में खेला गया दूसरा टी20 मैच श्रीलंका ने 16 रन से अपने नाम कर लिया था।