नई दिल्ली। मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा का पेट्रोल और हाइब्रिड वर्जन पहले ही लॉन्च हो चुका है। अब कंपनी ने इस SUV के S-CNG वर्जन को भी लॉन्च कर दिया है मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा के लेटेस्ट S-CNG वर्जन की एक्स-शोरूम कीमत 12.85 लाख रुपये से शुरू है। कंपनी का यह CNG वर्जन दो वैरिएंट – डेल्टा और जेटा में उपलब्ध है दोनों वैरिएंट में मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है इन दोनों की कीमतें नीचे लिस्ट में दिखाई गई है।
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा के CNG वर्जन में 1.5 लीटर K सीरीज इंजन लगा है जो 86bhp का पावर और 121 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है समान कैपेसिटी का इंजन ग्रैंड विटारा SUV के पेट्रोल वर्जन में दिया गया है पेट्रोल इंजन 100bhp का पावर और 136 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा के नए CNG वर्जन में लगे K सीरीज इंजन के साथ एक 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स जोड़ा गया है कंपनी का दावा है कि ग्रैंड विटारा SUV का CNG वर्जन एक किलो नेचुरल गैस में 26.6 किलोमीटर का माइलेज देने में सक्षम है।