नई दिल्ली। बॉलीवुड में ऐसे कई दिग्गज हैं जो भले ही इस दुनिया में ना हो लेकिन उनके टैलेंट ने उन्हें अभी भी लोगों में जिंदा रखा हैं। हम बात बॉलीवुड के शानदार दिवंगत एक्टर ओम पुरी की कर रहे हैं जो अब हमारे बीच नहीं हैं लेकिन आज भी लोग उनकी एक्टिंग की मिसालें देते हैं। हिंदी सिनेमा में इन्होंने एक से एक शानदार फिल्में की हैं अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों पर राज करने वाले ओम पुरी का जन्म 18 अक्टूबर 1950 को अंबाला में हुआ था। एक्टर की मृत्यु 6 जनवरी 2017 को हुई थी इनकी मृत्यु के बाद पूरा बॉलीवुड सदमें में चला गया था। इनके जाने से बॉलीवुड को काफी क्षति पहुंची थी।
दरअसल, ओम पुरी जी का बचपन काफी गरीबी में बीता था इनके पिता रेलवे में काम किया करते थे इन्होंने अपने संघर्ष के वक्त रेलवे में बर्तन साफ करके गुजारा किया। ओम पुरी जब 6 साल के थे तब से वह रेलवे स्टेशन में बर्तन साफ करके गुजारा करते थे। हालांकि, ओम पुरी को एक्टिंग की ललक यहां तक ले आई, उन्होंने स्कूल ड्रामा ऑफ स्कूल में दाखिला लिया। इसके बाद इन्होंने एक्टिंग की तरफ अपना रुख किया।
ओम पुरी जी के वर्कफ्रंट की बात करें तो इन्होंने कई भाषाओं में काम किया हैं, फिल्मों के साथ-साथ इन्होंने टीवी में भी अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया। इन्होंने कई शानदार फिल्मों में काम किया हैं जिसमें आक्रोष, अर्धसत्य, घायल, चाची 420 और मकबूल जैसी फिल्में शामिल हैं। इनके अलावा यह अंग्रेजी फिल्मों में भी दिखाई दे चुके हैं, जैसे जॉय, वूल्फ, द घोस्ट एंड द डार्कनेस जैसी फिल्मों में दिखाई दे चुके हैं।