बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस ट्रेन के 8 डिब्बे पटरी से उतरे

नई दिल्ली। बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस ट्रेन के 8 डिब्बे आज तड़के 3:27 बजे जोधपुर मंडल के रजकियावास-बोमदरा सेक्शन के बीच पटरी से उतर गए। फिलहाल इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। उत्तर पश्चिम रेलवे के CPRO ने घटना पर जानकारी देते हुए कहा कि रेलवे ने जोधपुर से एक दुर्घटना राहत ट्रेन भेजी है। गाड़ी के पटरी से उतरने के कारण 11 डिब्बे प्रभावित हुए हैं।

बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस ट्रेन में सफर कर रहे एक पैसेंजर ने बताया कि मारवाड़ जंक्शन से निकलने के 5 मिनट के भीतर ट्रेन के अंदर कंपन की आवाज सुनाई दी और 2-3 मिनट के बाद ट्रेन रुक गई। हम नीचे उतरे और देखा तो स्लीपर क्लास के कम से कम 8 कोच पटरी से उतरे हुए थे। फिर 15-20 मिनट में एंबुलेंस भी वहां आ गईं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *