नई दिल्ली। दिल्ली समेत देश भर में कमर्शियल एलपीजी सिलिंडर की कीमत में 25 रुपये का इजाफा हुआ है आज यानी 1 जनवरी 2023 से दिल्ली में कमर्शियल एलपीजी की कीमत 1769 रुपये हो गई है हालांकि, घरेलू गैस सिलिंडर की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। सरकारी तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को गैस के दामों में बदलाव करती हैं। कमर्शियल गैस की कीमत केवल दिल्ली ही नहीं बल्कि पूरे देश में बढ़ी है। बात करें दिल्ली के अलावा अन्य तीन महानगरों की तो 19 किलोग्राम वाला गैस सिलिंडर कोलकाता में 1870 रुपये, मुबंई में 1721 रुपये और चेन्नई में 1917 रुपये का मिल रहा है इससे पहले सरकार ने पिछले साल नवंबर में कमर्शियल एलपीजी की कीमतों में 115.50 रुपये की कटौती की थी।
दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 25 रुपये का इजाफा देखने को मिला है और दाम 1769 रुपये हो गए हैं।
कोलकाता में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 24 रुपये की तेजी देखने को मिली है और 1869.5 रुपये हो गए हैं।
मुंबई में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 25 रुपये का इजाफा देखने को मिला है और दाम 1721 रुपये हो गए हैं।
चेन्नई में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 25.5 रुपये का इजाफा देखने को मिला है और दाम 1917 रुपये हो गए हैं।
इस बार सरकार तेल कंपनियों ने घरेलू गैस सिलिंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। बता दें कि पिछले साल 4 बार घरेलू गैस की कीमतों में बदलाव हुआ था और एक सिलिंडर का दाम 153.50 रुपये बढ़ गया था दिल्ली में घरेलू गैस की कीमत 1053 रुपये, मुंबई में 1052.50 रुपये, कोलकाता में 1079 रुपये और चेन्नई में 1068.50 रुपये है घरेलू गैस की कीमत में आखिरी बदलाव 6 जुलाई 2022 को किया गया था जब कंपनियों ने सिलिंडर की कीमत में 50 रुपये का इजाफा कर दिया था। कमर्शियल गैस महंगी होने से रेस्टोरेंट, होटल व ढाबों आदि पर खाना महंगा हो जाएगा गैस के दाम बढ़ने से उनकी लागत भी बढ़ेगी जिसे होटल मालिक ग्राहकों की ओर ट्रांसफर करेंगे यानी अब अगर आप बाहर खाने जाएंगे तो आपकी जेब पहले से अधिक ढीली होगी इसलिए रेस्टोरेंट में खाने जाने से पहले अपना बजट देख लेना बेहतर होगा।
घरेलू एलपीजी की कीमतें कच्चे तेल के दामों पर निर्भर करती हैं पिछले काफी समय से कच्चे तेल की कीमतें गिरी हुई हैं आज भी ब्रेंट क्रूड और डब्ल्यूटीआई 85 डॉलर के अंदर ही ट्रेड कर रहे हैं ऐसे में इस वक्त गैस की कीमतों में वृद्धि थोड़ अटपटी लग सकती है। संभव है कि ये पिछली बार की गई 115 रुपये की कटौती की कुछ भरपाई के लिए किया गया हो। नए साल की शुरुआत में गैस सिलेंडर खरीदने वालों को बड़ा झटका लगा है। वर्ष के पहले दिन एलपीजी सिलेंडर के दाम में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। यह तेजी 24 रुपये से लेकर 25.5 रुपये तक आई है। वहीं घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। वैसे बीते साल डॉमेस्टिक गैस सिलेंडर की कीमत में 4 बार इजाफा देखने को मिला था, लेकिन जुलाई 2022 के बाद से कोई बदलाव नहीं आया है।