बिग बॉस 16 : सलमान खान ने अर्चना और शालीन की लगाई क्लास

नई दिल्ली। इस वीकेंड के वार में जहां पहले कीचड़ टास्क हुआ जिसमें घरवालों के निशाने पर आए अर्चना और शालीन आए, जिनको घर वालों ने पूरे कीचड़ से नहला दिया। जहां एक ओर प्रियंका चहर चौधरी, शालीन भनोट, टीना दत्ता, श्रीजिता डे और विकास ने अर्चना गौतम को अपना निशाना बनाया। वहीं निमृत कौर अहलूवालिया, शिव ठाकरे, सौंदर्या शर्मा ने शालीन पर कीचड़ उछाला। वहीं अब्दु ने विकास पर कीचड़ उड़ेला। ये सब के बाद घर वालों के बीच काफी बहस भी हुई वहीं शो में सलमान खान ने भी आकर घरवालों पर क्लास लगाई जिसमें उनका पहला निशाना अर्चना गौतम थी।

सलमान खान ने सारे घर वालों को लिवींग रूम में भेज कर अर्चना को अकेले में समझाया कि आप किसी के मां-बाप और बहन पर क्यों जाती हैं। जब भी लड़ाई होती हैं आप बहुत बुरा भला कहती हैं। आपके बोलने की कोई लिमिट नहीं होती हैं। सलमान खान अर्चना को समझाते हुए कहते हैं कि अगर आपको कोई गलत बोलता हैं तो अपना मुंह क्यों खराब करना आप भी उस लेवल पर क्यों जाओ। जिसके बाद सलमान खान कहते हैं कि अगर मैं सबके खिलाफ जाकर आपको अंदर लाने की क्षमता रखता हूं तो बाहर भेजने की भी रखता हूं।

वहीं फिर सलमान खान शालीन की भी क्लास लगाते हैं और कहते हैं आपको सिर्फ उस वक्त अर्चना ही क्यों दिखीं और भी तो लोग थे जो आपको कह रहे थे वहां प्रियंका भी थी फिर भी आप सिर्फ अर्चना पर ही क्यों बरसे। सलमान आगे कहते हैं कि आपने ही पहले दो कौड़ी की औरत वाली बात बोली जिसके बाद शालीन कहते हैं कि वह मेरी पत्नी के लिए बोल रहे हैं जिनसे मैंने 7 साल से बात तक नहीं की हैं अब हम अलग हो गए हैं। ये उसके लिए बोलती हैं जो मैं नहीं बर्दाश्त कर सकता हूं। वहीं सलमान खान निमृत से भी कहते हैं कि पहले आप लोग ही बोलते थे अब्दु से की निम्मी से दूर रहो और जब अब वह दूर रह रहा हैं तो आपको तकलीफ हैं आप अब शो में बिल्कुल नहीं दिख रही हैं आपका कोई जिक्र ही नहीं हैं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *