एलन मस्क की मुसीबत बढ़ी, ट्वीटर के 40 करोड़ हैंडल हुए हैक

नई दिल्ली। ट्विटर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। हैकर ने 40 करोड़ से अधिक ट्विटर यूजर के पर्सनल डेटा को हैक करने का दावा किया है। हैकर ने भारत समेत दुनिया के कई जाने-माने शख्सियतों के डेटा का नमूना प्रूफ के तौर पर साझा कर डेटा हैक करने का दावा किया है। हैकर की लिस्ट में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान, गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति के बेटे जूनियर डोनाल्ड ट्रंप, मशहूर कंप्यूटर इंजीनियर स्टीव वोज्नियाक, अमेरिकी सिंगर चार्ली पुट और तमाम दिग्गजों के नाम शामिल हैं। ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क प्लेटफार्म के अधिग्रहण के बाद से ही कई चीजों का सामना कर रहे हैं। अब उनके सामने एक और मुसीबत आ गई है।

Ryushi नाम के इस हैकर के दावे के बाद लगभग 40 करोड़ से अधिक ट्विटर यूजर की प्राइवेसी खतरे में होने की उम्मीद है। इस हैकर ने हैक डेटा के लिए ट्विटर के नए एलन मस्क के सामने डील का विकल्प दिया है। दरअसल हैकर के डील को स्वीकार कर लेने के बाद एलन मस्क GDPR डेटा ब्रीच फाइन देने से बच जाएंगे। मिली जानकारी के मुताबिक ट्विटर को इस बार 276 मिलियन से अधिक अमेरिकी डॉलर जुर्माने के तौर पर देना पड़ सकता है। हैकर ने दावा किया है कि उसके पास 40 करोड़ से अधिक ट्विटर यूजर के निजी डेटा जैसे उनका नाम, ईमेल और मोबाइल नंबर मौजूद हैं।

आपको बता दें कि इससे पहले ट्विटर 5.4 मिलियन यूजर का डेटा हैक कर लिए जाने पर जुर्माना भर चुका है। एक मैसेज के जरिए इस बार हैकर ने पिछली बार की घटना को याद दिलाया और लिखा है कि ट्विटर या एलन मस्क अगर आप इसे मैसेज को पढ़ रहे हैं तो याद कीजिए आप पहले भी 5.4 मिलियन यूजर के डेटा लीक मामले में जुर्माना दे चुके हैं। इस बार एलन मास्क को 400 मिलियन यूजर्स के लिए GDPR जुर्माना देना होगा। उसने आगे लिखा कि 276 मिलियन अमेरिकी डॉलर का भुगतान करके आप भी फेसबुक की तरह GDPR ब्रीच फाइन देने से बच सकते हैं ये आपके लिए हैक डेटा को बचाने का सबसे अच्छा विकल्प है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *