नम आंखों से मां को दी अंतिम विदाई, भावुक हुए पीएम मोदी... देखें हीराबा की अंतिम यात्रा

नई दिल्ली। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा पंचतत्व में विलीन हो गई हैं। हीराबा ने अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में सुबह 3.30 पर अंतिम सांस लीं।  हीराबा को सांस लेने में तकलीफ होने के बाद मंगलवार शाम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। राष्ट्रपति से लेकर कई वरिष्ठ नेताओं ने पीएम मोदी की मां के निधन पर शोक व्यक्त किया। मां के निधन की सूचना मिलने के कुछ देर बाद ही पीएम मोदी गांधीनगर स्थित आवास पर पहुंच गए थे और मां के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया में भाग लिया। मां को काधा देते वक्त पीएम मोदी काफी भावुक दिखे। 

कंधे पर मां का पार्थिव शरीर रख पीएम मोदी भावुक नजर आए। पीएम मोदी बिल्कुल गमगीन दिख रहे थे।  इस दौरान उनके और भी भाइयों ने काधा दिया। अपनी मां के निधन पर पीएम मोदी ने ट्वीट में लिखा कि शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम… मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है। श्मशान घाट ले जाते वक्त पीएम मोदी अपनी मां के पार्थिव शरीर के पास गाड़ी में बैठे दिखे। पीएम मोदी एकदम शांत दिख रहे थे।
प्रधानमंत्री की मां का अंतिम संस्कार बेहद सादगी से किया गया। अंतिम संस्कार में घर के ही ज्यादातर सदस्य दिखे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *