सुशांत सिंह राजपूत केस : रूप कुमार शाह को मिली सुरक्षा, जल्द करेगी CBI बयान दर्ज

नई दिल्ली। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले को हत्या बताने वाले कूपर अस्पताल में कार्यरत रहे मोर्चरी सर्वेंट रूप कुमार शाह को सीबीआई ने सुरक्षा मुहैया करा दी है। जल्दी ही उनका बयान भी दर्ज किया जाएगा। दिवंगत अभिनेता की बहन श्वेता कीर्ति सिंह ने भी इंस्टा पर पोस्ट कर रूप कुमार शाह को सुरक्षा मुहैया कराए जाने की मांग की थी। रूप शाह ने दावा किया है कि वे दिवंगत अभिनेता के शव का पोस्टमार्टम करने वाली टीम का हिस्सा थे। हालांकि, रूप कुमार शाह ने अपने बयान में कहा कि जब उन्होंने पहली बार दिवंगत अभिनेता के शव को देखा था तो स्थिति देखकर यह कहीं से भी आत्महत्या नहीं, बल्कि आत्महत्या का मामला लग रहा था, लेकिन उस वक्त ड्यूटी पर रहने के दौरान इस पूरे मसले पर उन्होंने ज्यादा मुखर होकर अपनी राय व्यक्त नहीं की थी, लेकिन अब जब वे नौकरी से निवृत हो चुके हैं, तो उन्होंने इस पर अपनी राय सार्वजनिक करना जरूरी समझा है। बता दें कि रूप शाह कूपर अस्पताल में कार्यरत थे और इसी अस्पताल में दिवंगत अभिनेता के शव का पोस्टमार्टम किया गया था। उस वक्त मुंबई पुलिस ने इस पूरे मामले को आत्महत्या बताया था, लेकिन सुशांत के प्रशंसकों ने मामले में हत्या का संदेह जाहिर कर मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की थी।

हालांकि, मुंबई पुलिस ने मामले को आत्महत्या बताया था। बाद में बिहार पुलिस ने भी मामले की जांच की और अब इस पूरे मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी है। हालांकि, अभी तक जांच एजेंसी ने मामले में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल नहीं किया है और अब रूप शाह ने भी मामले को लेकर बड़ा दावा किया है, जिसके बाद सारी पुरानी परतें खुलती जा रही हैं। वहीं, सुशांत की बहन श्वेता कीर्ति सिंह ने इससे पहले मीडिया से मुखातिब होने के क्रम में सीबीआई जांच पर संतुष्टि जाहिर की थी। उन्होंने कहा था कि मुझे पूरा भरोसा है कि जांच एजेंसी पूरे मामले की अच्छे से जांच करेगी और सच बाहर लाएगी। ध्यान रहे कि इस पूरे मामले के बाद लोगों ने भारतीय सिनेमा जगत पर अपना रोष जाहिर की थी। जिसके बाद कई फिल्मों को बहिष्कार का सामना करना पड़ा था। आपको बता दें कि 14 जून 2020 को मुंबई स्थित फ्लैट पर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का शव फंदे से लटकता हुआ पाया गया था। जिसके बाद बॉलीवुड में हाहाकार मच गया था।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *