बिहार में हुआ कोरोना विस्फोट 11 विदेशी नागरिक पॉज़िटिव निकले

नई दिल्ली। भारत में कोरोना प्रवेश कर गया है और अब बिहार के गया में कोरोना का बड़ा विस्फोट हुआ है। यहां 11 विदेशी पर्यटकों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। सभी मरीजों का ट्रेवल हिस्ट्री है। एक मरीज म्यांमार और तीन बैंकॉक से गया आए थे। कोरोना के लक्षण पाए जाने के बाद जिला प्रशासन ने संक्रमितों को आइसोलेट कर दिया है। बता दें कि, गया एयरपोर्ट पर आरटी-पीसीआर टेस्ट के दौरान इन लोगों को कोरोना संक्रमित पाया गया। कोरोना की पुष्टि करते हुए गया सिविल सर्जन रंजन कुमार सिंह ने बताया कि एयरपोर्ट पर हो रही रेंडम जांच में 11 विदेशी पर्यटकों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। आरटी-पीसीआर जांच में सभी मरीज संक्रमित पाए गए हैं. हालांकि, यह सभी ठीक हैं, उन्हें आइसोलेट कर दिया गया है।

आपको बता दें, गया में दो दिवसीय बौद्ध सेमिनार होने वाला है। इस सेमिनार में दलाई लामा भी हिस्सा लेंगे। सेमिनार में विश्व के कई कोनों से बौद्ध भिक्षु आ रहे हैं। इस वजह से गया एयरपोर्ट पर विदेश से आने वाले लोगों का कोविड टेस्ट किया जा रहा है। इसी टेस्ट के दौरान चार पर्यटक कोरोना संक्रमित मिले हैं जिसके बाद से हड़कंप मच गया है। गया के डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने बताया कि गया एयरपोर्ट पर 20 दिसंबर को बैंकॉक से आए विमान पर सवार यात्रियों की कोरोना की जांच आरटीपीसीआर कराई गई थी, जिसकी रिपोर्ट रविवार को आई, इनमें से तीन कोरोना संक्रमित मिले, तीनों इंग्लैंड के रहने वाले हैं, जिन्‍हें बोधगया के एक होटल में होम आइसोलेट कर दिया गया है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *