मुंबई। टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा की मौत के मामले में उनकी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आ चुकी है। इस मामले में आरोपी बनाए गए हैं उनके को-स्टार शीजान खान को चार दिन की पुलिस रिमांड में भेजा जा चुका है। आइए आपको इस मामले के लाइव अपडेट से रूबरू कराते हैं।
12:41 PM, 26-DEC-2022 : पुलिस पूछताछ में शीजान ने तुनिशा से ब्रेकअप की वजह का भी खुलासा किया है, जिसने सभी को चौंका दिया है। सूत्रों के मुताबिक जब पुलिस ने पूछा कि तुनिशा से ब्रेकअप क्यों किया? तो इसका जवाब देते हुए आरोपी ने पुलिस को बताया कि तुनिशा श्रद्धा मर्डर केस के बाद से काफी तनाव में थीं। श्रद्धा मर्डर केस के बाद देश में सोशल मीडिया और टीवी पर चल रही चर्चा से वह टेंशन में आ जाती थी। शीजान ने बताया कि उम्र और धर्म का हवाला देकर मैंने तुनिशा से शादी से इनकार कर दिया था और ब्रेकअप कर लिया था।
12:03 PM, 26-DEC-2022 : घटना वाले दिन तुनिशा की मां ने दिवंगत अभिनेत्री के ड्राइवर से फोन करके उसका हाल पूछा था। अभिनेत्री की मां ने पुलिस को बताया कि ‘सुसाइड से करीब 20 मिनट पहले मैंने तुनिशा के ड्राइवर को फोन किया था। उससे तुनिशा का हाल पूछा था। उस समय ड्राइवर ने बताया था कि तुनिशा शिजान के साथ बैठकर खाना खा रही है। इसके बाद ही कुछ ऐसा हुआ, जिसके चलते तुनिशा ने सुसाइड किया है।’
11:50 AM, 26-DEC-2022 : तुनिशा शर्मा की मां ने नया खुलासा करते हुए बताया है कि एक्ट्रेस ने सुसाइड से एक दिन पहले ही उनसे कहा था कि मां मेरे दिल में एक बात है, जो आप को बतानी है…मुझे शीजान चाहिए। तुनिशा ने मां को कहा था कि ‘वह चाहती हैं कि शीजान उनकी लाइफ में लौट आए लेकिन वह सुनने को तैयार नहीं है, क्या आप एक बार शीजान से बात करेंगी?’ इसके बाद तुनिशा की मां ने शीजान को बुलाया था और बेटी की जिंदगी में दोबारा लौट आने के लिए भी कहा था, जिसके बाद शीजान ने कहा था ‘मुझे माफ कर दो।’
11:29 AM, 26-DEC-2022 : शीजान ने पुलिस को बताया है कि सुसाइड के एक दिन पहले से ही तुनिशा ने कुछ भी खाया पिया नहीं था। घटना वाले दिन शीजान ने अभिनेत्री को खाना खिलाने की कोशिश की थी, लेकिन एक्ट्रेस ने उस दिन भी कुछ नहीं खाया था। शीजान बोले- तुनिशा को सेट पर चलने के लिए कहा था, लेकिन उसने कहा कि वह बाद में आएगी। काफी देर बाद भी जब तुनिशा सेट पर नहीं आई तो मैं खुद मेकरूम तक गया और दरवाजा खटखटाया। कोई जवाब नहीं मिला तो मैंने बाकी लोगों के साथ मिलकर दरवाजा तोड़ दिया। अंदर तुनिशा फंदे से लटकी हुई थीं, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था।
11:10 AM, 26-DEC-2022 : तुनीशा की आत्महत्या के मामले में आरोपी शीजान ने पुलिस की पूछताछ के दौरान अभिनेत्री के लिए कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक शीजान ने पुलिस को बताया है कि सुसाइड करने से कुछ दिनों पहले भी तुनिशा ने आत्महत्या करने की कोशिश की थी, लेकिन उसने उस वक्त उसे बचा लिया था। इतना ही नहीं उसने दावा किया है कि इस बारे में उसने तुनिशा की मां को भी बताया था।
10:39 AM, 26-DEC-2022 : तुनिशा आत्महत्या मामले में पुलिस सख्ती से जांच कर रही है। जहां पहले पुलिस ने साफ कर दिया कि अभिनेत्री प्रेग्नेंट नहीं थीं, वहीं अब जांच में यह सामने आया है कि घटना वाले दिन शीजान और तुनिशा ने 3 बजे एक साथ मेकअप रूम में लंच किया था। लंच करने के 15 मिनट बाद तुनीशा ने सुसाइड कर लिया था। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर 3 बजे से 3.15 के बीच ऐसा क्या हुआ कि तुनिशा ने इनता बड़ा कदम उठाया।
10:08 AM, 26-DEC-2022 : तुनिशा शर्मा ने रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘फितूर’ से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में अभिनेत्री ने कटरीना कैफ के बचपन का किरदार निभाया था। ऐसे में दिवंगत अभिनेत्री की मौत पर निर्देशक अभिषेक कपूर ने दुख जताते हुए कहा-‘तुनिशा शर्मा के निधन से सदमे में हूं और बहुत दुखी हूं। मैंने उनके साथ ‘फितूर’ में काम किया था, वह 13 साल की एक यंग, टैलेंटेड और अनुशासित अभिनेत्री थीं। यह बहुत दिल दहला देने वाला है। उनके परिवार को शांति मिले। हरिओम।’
Shocked &deeply saddened by the passing away of #tunishasharma . I worked with her on #fitoor she was a young 13 yr old, a gifted & a disciplined actor. someone with a bright future & so much to give as an artist..this is so heartbreaking . May her family find peace. Hari Om ????????
— Abhishek Kapoor (@Abhishekapoor) December 25, 2022
09:28 AM, 26-DEC-2022 : ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन (एआईसीडब्ल्यूए) ने तुनिशा शर्मा की मौत की जांच ‘विशेष जांच दल’ (एसआईटी) से कराने की मांग की है। सुरेश गुप्ता ने कहा कि आज वह उस सेट पर गए जहां तुनिशा शर्मा ने कथित तौर पर आत्महत्या की थी। वह बोले-‘वहां निश्चित रूप से कुछ गलत हुआ है। सरकार को इस मामले पर ध्यान देना चाहिए और एसआईटी बनाकर इसकी जांच करनी चाहिए। बहुत कुछ सामने आएगा।’
08:53 AM, 26-DEC-2022 : तुनिशा शर्मा की मौत के बाद उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी सामने आ गई है, जिसमें उनकी मौत का कारण दम घुटना बताया जा रहा है। इतना ही नहीं एक्ट्रेस के अंतिम संस्कार पर भी एक अपडेट सामने आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक तुनिशा शर्मा का अंतिम संस्कार 27 दिसंबर यानी कल किया जाएगा।
08:35 AM, 26-DEC-2022 : दिवंगत अभिनेत्री तुनिशा शर्मा के चाचा पवन शर्मा ने कहा कि घटना से करीब 10 दिन पहले एक्ट्रेस को एंजाइटी अटैक आया था। उन्होंने कहा- ‘अलीबाबा शो शुरू होते ही तुनिशा और शीजान एक-दूसरे के करीब आ गए थे। लगभग 10 दिन पहले तुनिशा को एंजाइटी अटैक भी आया था। इसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। जब मैं और उसकी मां मिलने गए तो तुनिशा ने बताया कि उसके साथ गलत हुआ है। उसे धोखा दिया गया है।’
08:28 AM, 26-DEC-2022 : तुनिशा शर्मा की मौत की खबर से सभी लोगों को गहरा झटका लगा है। कोई भी इस बात को स्वीकार नहीं कर पा रहा है कि तुनिशा ने महज 20 साल की उम्र में मौत को गले लगा लिया। सभी लोग अभिनेत्री को याद कर रहे हैं। इसी क्रम में तुनिशा शर्मा की याद में अब उनकी खास दोस्त और टीवी एक्ट्रेस रीम शेख ने इमोशनल पोस्ट लिखी है। रीम ने पोस्ट कर लिखा- मुझे पता है कि दुनिया ने तुम्हारे साथ सही नहीं किया… मुझे माफ कर दें। मुझे उम्मीद है कि अब तुम्हारी आत्मा को शांति मिलेगी।

08:15 AM, 26-DEC-2022 : तुनिशा शर्मा के आत्महत्या के मामले में दायर की गई एफआईआर से पता चला है कि अभिनेत्री और शीजान खान एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। इतना ही नहीं दोनों का अभी 15 दिन पहले ही ब्रेकअप हुआ था। तुनिशा शर्मा कथित तौर पर डिप्रेशन में थीं और संदेह जताया जा रहा है कि उनकी आत्महत्या का कारण यही है।