नई दिल्ली। भारतीय बिजनेसमैन मुकेश अंबानी को कौन नही जानता अंबानी परिवार अपने लविश फंक्शन के लिए काफी फेमस है। वहीं उनका हर सेलिब्रेशन सुर्खियों में आ जाता है। इसी बीच ईशा अंबानी और उनके पति आनंद पीरामल 24 दिसंबर यानी आज अपने दोनों जुड़वा बच्चों के साथ पहली बार मुंबई अपने घर पहुंची हैं जिसके चलते अंबानी फैमिली की ग्रैंड पार्टी देखने को मिल रही है वहीं इस पर आम लोगों का भी रिएक्शन सामने आ गया है।
अंबानी फैमिली ने ईशा का किया ग्रैंड वेलकम : सोशल मीडिया पर वायरल फोटोज और वीडियो में ईशा अंबानी और आनंद पीरामल का ग्रैंड वेलकम होता दिख रहा है इस दौरान पूरा अंबानी और पीरामल परिवार नजर आ रहा है वहीं खबरें हैं कि बेटी और जुड़वा बच्चों के ग्रैंड वेलकम के लिए अंबानी फैमिली ने खास पार्टी होस्ट की है। खबरों की मानें तो अंबानी फैमिली ने एक धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया है जिसमें बड़े पंडितों को बुलाया गया है वहीं इस पूजा में परिवार 300 किलो सोना भी दान करने वाला है इसके अलावा खाने के आयोजन की बात की जाए तो इसमें दुनियाभर के मशहूर केटर्स को बुलाया है। खबरें हैं कि अंबानी फैमिली इस खास मौके पर 5 अनाथालय भी खोलेगी।
