सेकेंड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर लीक, कई शहरों में छात्रों का प्रदर्शन

नई दिल्ली। राजस्थान में एक और पेपर लीक होने से हंगामा मच गया है। आरपीएसएसी ने शनिवार को होने वाली सेकेंड ग्रेड टीचर भर्ती परीक्षा रद्द कर दी है। शनिवार को सामान्य ज्ञान का पेपर था। परीक्षा शुरू होने से पहले ही पुलिस ने चलती बस में 44 लोगों को प्रश्न पत्र हल करते हुए पकड़ा। उदयपुर में गोगुन्दा-पिंडवाड़ा हाईवे पर बेकरिया थाने के बाहर नाकाबंदी की गई थी। जालोर से आ रही एक बस में पुलिस ने चेकिंग की। जिसमें कुछ परीक्षार्थी और शिक्षक थे। शिक्षक परीक्षार्थी से एक पेपर सॉल्व करवा रहे थे। लोक परिवहन बस में 44 लोग में अभ्यर्थी और सात एक्सपर्ट थे। इसके बाद आननफानन में पुलिस ने राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीश्न के अधिकारियों को जानकारी दी गई। पेपर लीक की खबर के बाद अधिकारियों ने सुबह नौ बजे परीक्षा शुरू होने से ठीक पहले जीके का पेपर कैंसिल कर दिया।

मास्टरमाइंड सरकारी टीचर गिरफ्तार

 

इस पूरे पेपर लीक के मास्टर माइंड सुरेश बिश्नोई सरकारी शिक्षक निकला। हर अभ्यर्थी को 10 लाख में पेपर बेचा गया था। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पेपर लीक का मास्टरमाइंड जोधपुर का रहने वाला है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उदयपुर एसपी विकास शर्मा ने बताया कि शुक्रवार देर रात को इनपुट मिला। इसके बाद ही पुलिस टीम एक्टिव हो गई। नाकाबंदी में बेकरिया थाने के बाहर बस को पकड़ा गया है। बस में बैठे लोगों के पास कुछ पेपर थे, जो ओरीजनल पेपर के सवालों से मिलते-जुलते सवाल थे। आरोपियों से पूछताछ जारी है। आरपीएससी के सचिव एच एल अटल ने बताया कि उदयपुर में पेपर मिलने की जानकारी मिली है, इसे लेकर जांच की जा रही है। आरपीएससी ने इस मामले में पहली पारी के पेपर को निरस्त करने के साथ ही अन्य सभी परीक्षाएं यथावत जारी रखी है। आयोग अपने स्तर पर भी इस मामले में जांच करेगा।

राज्य सरकार और पुलिस एसओजी की ओर से भी इस मामले में अपनी कार्रवाई कर रही है। उन्होंने कहा आरपीएससी के स्तर पर परीक्षा को लेकर व्यापक इंतजाम किए गए थे और कड़े इंतजाम भी किए गए हैं। इसके बावजूद भी पेपर किस तरह से बाहर आया और कहां से आउट हुआ है इसे लेकर जानकारी जुटाई जा रही है। परीक्षा से पहले पेपर लीक होने पर परीक्षार्थी आक्रोशित है। बड़ी संख्या में अभ्यार्थियों ने आरपीएससी कार्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन किया जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया। इसके अलावा पेपर स्थगित होने से उदयपुर, अलवर सहित कई जिलों में छात्र सड़क पर उतर गए हैं।

 

अशोक गहलोत ने कहा कि दुर्भाग्य से देशभर में पेपर लीक करने वाले गैंग पनप गए हैं, जिससे कई राज्यों में यहां तक कि ज्यूडिशियरी एवं मिलिट्री तक में पेपर लीक जैसी घटनाएं होती हैं। लेकिन राजस्थान में सख्त कार्रवाई कर बेईमानों को जेल में बंद किया गया है। मैं परीक्षार्थियों को होने वाली परेशानी महसूस कर सकता हूं,परन्तु अनुचित तरीके से परीक्षा पास करने के मंसूबे पाल कर आए लोगों का चयन नहीं होने दिया जाएगा। राजस्थान में सिर्फ मेहनती युवाओं को ही उनका हक मिलेगा। मेरी अपील है कि किसी के बहकावे में आने की बजाय आप अपनी तैयारी करें।

पेपर लीक होने पर ट्वीट कर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, “आज 24 दिसंबर को 9 से 11 बजे शिक्षक भर्ती की सामान्य ज्ञान की परीक्षा को ऐतिहातन निरस्त किया गया है, जिससे किसी भी मेहनतकश युवा के साथ अन्याय ना हो। बाकी परीक्षाएं यथावत जारी रहेंगी। सरकार किसी भी युवा के साथ अन्याय नहीं होने देगी एवं दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जाएगी। भर्ती परीक्षाओं में पार्दर्शिता के लिए हमारी सरकार ने सख्त कानून बनाया है।

आपको बता दें कि वरिष्ठ अध्यापक परीक्षा 2022 ग्रुप-C की आज परीक्षा होनी थी। सामान्य ज्ञान का पेपर निरस्त किया गया है। शेष कार्यक्रम यथावत रहेगा। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने जानकारी देते हुए कहा कि आज सुबह 9 से 11 बजे तक सामान्य ज्ञान एवं शिक्षा मनोविज्ञान की परीक्षा होनी थी। दोपहर 2 से 4:30 बजे तक विज्ञान विषय की परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने साफ किया कि आज दूसरी पारी में होने वाली परीक्षा होगी। सिर्फ सुबह की पारी में होने वाला जीके का पेपर स्थगित किया गया है। इस पेपर चार लाख छात्र देने वाले थे। अब ये एग्जाम कब होगा। इसकी जानकारी नहीं दी गई है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *