नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया है कि कोविड को लेकर हर स्तर पर सावधानी बरती जाए। नये कोरोना वैरिएंट पर नजर रखें और नये कोरोना केस की जीनोम सिक्वेसिंग कराई जाए। लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क लगाने, एहतियाती खुराक लगवाने और उसकी उपयोगिता केबारे में जागरुक किया जाए। यह निर्देश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी। वह बृहस्पतिवार को अपने सरकारी आवास पर कोविड प्रबंधन के लिए गठित टीम 9 के साथ कोविड की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ट्रेस, टेस्ट, ट्रीटमेंट और टीकाकरण की रणनीति सफल रही है। इसे आगे भी जारी रखा जाए। आने वाले कुछ दिनों में नए केस में बढ़ोतरी होने की संभावना है। ऐसे में हर स्तर पर अलर्ट रहें। नए वैरिएंट पर सतत् नजर रखी जाए। सभी नए मामलों की जीनोम सिक्वेंसिंग कराई जाए। प्रतिदिन होने वाली टेस्टिंग की संख्या बढाई जाए। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि सभी जिलों में आईसीयू तथा वेटिंलेटर की उपलब्धता के साथ विशेषज्ञ चिकित्सकों, अन्य डॉक्टरों व पैरामेडिकल स्टाफ की समुचित व्वयस्था की जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अस्पताल, बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन एवं बाजार जैसे भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों पर लोगों को फेस मास्क लगाने के लिए लोगों को जागरूक किया जाए। गंभीर तथा असाध्य रोगों से ग्रस्त लोगों एवं बुजुर्गों को विशेष सावधानी बरतनी होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड की बदलती परिस्थितियों पर सूक्ष्मता से नजर रखी जाए। चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग बेहतर समन्वय के साथ तैयारी करें। राज्य स्तरीय स्वास्थ्य सलाहकार समिति के परामर्श के अनुसार आगे की नीति तय की जाएगी। स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार से सतत् संपर्क एवं संवाद बनाए रखें।
योगी आदित्यनाथ की समीक्षा बैठक में विभागीय अधिकारियों ने बताया कि एक सप्ताह से कोविड के नए केस में बढ़ोतरी देखी जा रही है, लेकिन उत्तर प्रदेश में स्थिति सामान्य है। दिसंबर माह में प्रदेश की कोविड पॉजिटिविटी दर 0.01 प्रतिशत रही है। बृहस्पतिवार को 27208 सैंपल की जांच की गई। इसमें एक भी नया मरीज नहीं मिला है। 33 लोग ठीक हुए हैं। अब कुल एक्टिव केस की संख्या 62 हो गई है। इसी तरह टीकाकरण के मामले में उत्तर प्रदेश 39.06 डोज के साथ पहले स्थान पर है। प्रदेश में 4.48 करोड़ एहतियाती डोज दी जा चुकी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड प्रबंधन में इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आईसीसीसी) को सक्रिय किया जाए। गृह, स्वास्थ्य और नगर विकास विभाग की टीम आपसी समन्वय के साथ कार्य करे। ग्राम प्रधानों, एएनएम, आशा तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों का सहयोग लिया जाए। बीमार व कोविड के लक्षण युक्त लोगों पर नजर रखी जाए। इनकी जांच कराएं।
प्रिय प्रदेश वासियो,
बच्चों, बुजुर्गों व गंभीर रोग से ग्रसित लोगों का विशेष ध्यान रखें। भीड़-भाड़ वाले सार्वजनिक स्थलों पर मास्क के प्रति लोगों को जागरूक करें।@UPGovt द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु सभी संभव प्रयास निरंतर जारी हैं।
आपकी सुरक्षा हमारी शीर्ष प्राथमिकता है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 22, 2022