दिल्ली के बदरपुर में 3 हमलावरों ने सरेआम युवक को चाकू से गोदा

नई दिल्ली। दिल्ली के बदरपुर थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। तीन हमलावर एक युवक केशव उर्फ काके को सरेआम चाकू से गोदते रहे। काके लोगों से बचाने की गुहार लगाता रहा, लेकिन लोग तमाशबीन बने रहे। कोई भी युवक को बचाने सामने नहीं आया। युवक ने तड़प-तड़प कर मौके पर दम तोड़ दिया। बदरपुर थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स की मोर्चरी में रखवा दिया है। बताया जा रहा है कि केशव का आरोपियों में शामिल एक युवक से झगड़ा हुआ था।

दक्षिण पूर्व जिला अधिकारियों के अनुसार हत्या की दिल दहला देने वाली ये घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। मंगलवार रात करीब आठ बजे पुलिस को सूचना मिली कि किसी ने फोन करने वाले के पड़ोसी को चाकू मार दिया है, जिसे उपचार के लिए एम्स ले जाया गया। सूचना पर बदरपुर पुलिस मौके पर पहुंची। पूछताछ में पता चला कि तीन लोगों ने एक केशव उर्फ काके (29) पुत्र जयपाल निवासी ताजपुर पहाड़ी, बदरपुर को चाकू मार दिया। इसके बाद करीब 11 बजे केशव की मौत की सूचना मिली।

 

इसके बाद क्राइम टीम को बुलाया गया और जांच पड़ताल करा गई। घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया। सीसीटीवी फुटेज में तीन संदिग्ध लड़के कैद हुए और पूछताछ पर उनमें से दो की पहचान विक्की और कोहिनूर के रूप में हुई। केशव के भतीजे की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज किया। इसके बाद आरोपियों की गिरफ्तार के लिए टीम का गठन किया गया। मोबाइल सर्विलांस की मदद से मोलरबंद एक्सटेंशन बायपास रोड स्थित एक शराब की दुकान के पास से आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

पूछताछ में उन्होंने वारदात में अपनी संलिप्तता कबूल की है और उनके पास से हत्या में प्रयोग की गई चाकू भी बरामद की है। बताया कि केशव का 18 दिसंबर को एक विवाह समारोह में आरोपी कोहिनूर से झगड़ा हो गया था और उसने अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी पिटाई कर दी थी। केशव से बदला लेने के लिए उन्होंने उसे सबक सिखाने की योजना बनाई है। बताया जा रहा है कि मृतक काके का भी आपराधिक इतिहास रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही सीसीटीवी फुटेज के अनुसार पीड़ित केशव लोगों से बचाने की गुहार लगाता हुआ दिख रहा है, लेकिन कोई भी उसे बचाने नहीं आया। लोग वहां से तमाशा देखकर जाते रहे। घायल होकर केशव नीचे गिर गया और उसने तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इसमें चारों आरोपियों को पकड़ लिया गया है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *