कोरोना के आतंक को देखते हुए नए वैरिएंट को थामने की कोशिश के लिए PM मोदी खुद मैदान में उतरे

नई दिल्ली। चीन, जापान, अमेरिका, ब्राजील, इटली समेत 5 देशों में कोरोना वायरस का नया BF.7 वैरिएंट हाहाकार मचा रहा है। लाखों की तादाद में नए मरीज रोज मिल रहे हैं। हजारों जान गंवा रहे हैं। इन सब हालात को देखते हुए भारत में कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी खुद मैदान में उतर पड़े हैं। मोदी आज दोपहर में एक बड़ी बैठक करने वाले हैं। इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया, नीति आयोग के मेंबर डॉ. वीके पॉल और अन्य बड़े अफसर हिस्सा लेंगे। मोदी इस बैठक में सबकी राय लेकर कोरोना के नए वैरिएंट से निपटने की रणनीति तय करने वाले हैं। इससे पहले बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कोरोना पर बड़ी बैठक की थी।

इस बैठक के बाद तय हुआ कि विदेश से आने वालों की रैंडम जांच होगी। इसके अलावा राज्यों से कहा गया कि वे कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कराएं, भीड़भाड़ न होने दें और सभी नए कोरोना केस के सैंपल की सीक्वेंसिंग कराएं। बैठक के बाद ये जानकारी भी सामने आई थी कि जो BF.7 वैरिएंट इस वक्त चीन समेत तमाम देशों में हाहाकार मचा रहा है, वो इस साल सितंबर में ही भारत में पाया गया था। तब अमेरिका से आई एनआरआई महिला में ये वैरिएंट मिला था। इसके अलावा अहमदाबाद और ओडिशा में भी कोरोना के नए वैरिएंट के मरीज मिले थे। ये सभी मरीज ठीक हो गए हैं।

सरकारी सूत्रों के मुताबिक अभी देश में 220 करोड़ से ज्यादा कोरोना टीके की डोज लोगों को लग चुकी है, लेकिन सिर्फ 27 फीसदी ने ही बूस्टर डोज लिया है। अब सरकार का इरादा हर हाल में लोगों को बूस्टर डोज लगाने का है। सरकार ने लोगों और खासकर बुजुर्गों से अपील की है कि वे हर हाल में बूस्टर डोज भी लगवा लें। माना जा रहा है कि आज बैठक के बाद पीएम मोदी राष्ट्र को संबोधित कर इस दिशा में अगले कदम का एलान भी कर सकते हैं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *