बाजार की तेजी में निवेशकों ने कमाए 2.5 लाख करोड़ रूपये

स्टॉक मार्कीट अपडेट। मिले जुले ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज जोरदार रिकवरी आई है। बाजार की शुरूआत आज सतर्क मोड में हुई। हालांकि कुछ देर बाद ही सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स हरे निशान में आ गए।  सेंसेक्‍स में आज 450 अंकों से ज्‍यादा तेजी रही है। जबकि निफ्टी 18400 के पार बंद हुआ है। आज ऑटो और एफएमसीजी शेयरों में तेजी से बाजार को बूस्‍ट मिला है। निफ्टी पर दोनों इंडेक्‍स 1.5 फीसदी के करीब मजबूत हुए हैं। हालांकि आईटी इंडेक्‍स में आधे फीसदी से ज्‍यादा कमजोरी रही है। मेटल और फाइनेंशियल इंडेक्‍स भी 1 फीसदी के करीब मजबूत हुए हैं। फिलहाल सेंसेक्‍स में 468 अंकों की तेजी रही और यह 61,806.19 के लेवल पर बंद हुआ जबकि निफ्टी में 151 अंकों की तेजी रही और यह 18420 के लेवल पर बंद हुआ है।

हैवीवेट शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है। सेंसेक्‍स 30 के 24 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं। जबकि 6 में गिरावट रही है। आज के टॉप गेनर्स में M&M, BHARTIARTL, BAJAJFINSV, HUL, ITC, Titan, HDFC शामिल रहे हैं वहीं टॉप लूजर्स में Infosys, TCS, Tata Motors, INDUSINDBK, Sun Pharma, Wipro शामिल हैं निफ्टी 50 में 42 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए।

Nifty 50 Closing, Monday 19 December 2022, Nifty Intra-day High and Low, Nifty 50 Advances and Declines, Nifty 50 Open, Nifty 50 High, Nifty 50 Close

बाजार की इस तेजी में आज निवेशकों ने करीब 2.5 लाख करोड़ रुपये कमा लिए हैं। शुक्रवार को बीएसई पर लिस्‍टेड कंपनियों का मार्केट कैप 2,85,46,359.06 करोड़ पर बंद हुआ था। जबकि आज यानी 19 दिसंबर को क्‍लोजिंग पर यह 2,87,95,157.03 करोड़ था। आज के कारोबार में ऑटो शेयरों में तेजी देखने को मिली है। निफ्टी ऑटो इंडेक्‍स 1.5 फीसदी से ज्‍यादा मजबूत हुआ है M&M, EICHERMOT, ASHOKLEY, BAJAJ-AUTO, HEROMOTOCO, MARUTI, TVSMOTOR, TIINDIA, MRF के शेयरों में 1 से 3 फीसदी तेजी रही है। आज आईटी शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है।

निफ्टी आईटी इंडेक्‍स आधे फीसदी से ज्‍यादा कमजोर हुआ है। आज के कारोबार में TCS, Infosys, Wipro, PERSISTENT और COFORGE के शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं। आज मेटल शेयरों में खरीदारी रही है। निफ्टी पर मेटल इंडेक्‍स 1 फीसदी से ज्‍यादा मजबूत हुए हैं। आज ट्रेडिंग में ADANIENT, VEDL, MOIL, HINDCOPPER, JINDALSTEL, NALCO, HINDZINC, JSWSTEEL, HINDALCO, SAIL, TATASTEEL, JSL में आधे फीसदी से 3 फीसदी गिरावट देखने को मिली है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *