Allahabad University में बवाल, छात्रों और गार्डस के बीच भिड़ंत

नई दिल्ली। इलाहबाद यूनिवर्सिटी में सोमवार को छात्रों के विरोध प्रदर्शन के बीच बवाल हो गया। यह प्रदर्शन पूर्व छात्र संघ की बहाली को लेकर चल रहा था। तभी सुरक्षाकर्मियों और छात्रों के बीच झड़प हो गई। ईंट पत्थर चलाने तक की नौबत आ गई। जिसमें कई छात्र चोटिल हो गए। चोटिल छात्रों को अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती करवाया गया है।

बाद में बेकाबू होते हालातों को ध्यान में रखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिसकर्मियों को भेजा गया, जिसके बाद मामले में संलिप्त सभी शरारती तत्वों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई। इस पत्थरबाजी में कई सुरक्षाकर्मी भी चोटिल हुए हैं।

फिलहाल पुलिस मामले की कार्रवाई कर रही है। इस दौरान यूनिवर्सिटी में तोड़फोड़ भी की गई। परिसंपत्तियों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई। इतना ही नहीं, छात्रों ने सुरक्षाकर्मियों पर फायरिंग करने का भी आरोप लगाया है।

कैंपस में मौजूद कई गाड़ियों को भी आग के हवाले कर दिया गया। बाद में स्थिति इस कदर गंभीर हो गई कि भारी संख्या में पुलिसकर्मियों को भेजा गया, ताकि संवेदनशील होती स्थिति पर अंकुश लगाने की दिशा में प्रयास कए जाए।

यूनिवर्सिटी की तरफ से मामले में शरारती तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं। अब ऐसी सूरत में पुलिस आगामी दिनों में इन सभी तत्वों के खिलाफ क्या कुछ कार्रवाई करती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *